Hamas appealed supporters against Trump : गाजा के सशस्त्र आतंकी संगठन हमास ने सोमवार (31 मार्च) को दुनियाभर में अपने समर्थकों का आह्वान किया है और उनसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान के खिलाफ हथियार उठाने की अपील की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान के तहत गाजा के पुनर्निर्माण के लिए 2 मिलियन से ज्यादा फिलिस्तीनियों को पड़ोसी देश मिस्र और जॉर्डन में स्थानांतरित किया जाएगा.
हमास के अधिकारी ने समर्थकों से की अपील
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के एक सीनियर अधिकारी सामी अबू जुहरी ने बयान जारी किया है. अपने बयान में जुहरी ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह प्लान भुखमरी और नरसंहार के युक्त है. इसके खिलाफ जो कोई भी दुनिया के किसी भी हिस्से में अगर हथियार उठा सकता है तो वह जरूर उठाए और कार्रवाई करें.” जुहरी ने आगे कहा, “किसी भी विस्फोटक, गोली, चाकू या पत्थर से अपने आपको न रोकें. हर किसी को अपनी चुप्पी को तोड़ना चाहिए.”
नेतन्याहू के ऑफर के बाद हमास ने की अपील
हमास के सीनियर अधिकारी अबू जुहरी ने यह अपील इजरायल के प्रधानमंत्री के ऑफर देने के एक दिन बाद की है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार (30 मार्च) को गाजा युद्ध के आखिरी चरण के तहत हमास के नेताओं को गाजा छोड़ने का ऑफर दिया था. इसके अलावा नेतन्याहू ने इस बात की भी मांग की कि हमास को गाजा युद्ध के आखिर में अपने हथियार को छोड़ना होगा.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, “इजरायल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित प्लान पर काम कर रहा है, जिसके तहत गाजावासियों को दूसरे देशों में स्थानांतरित किया जाएगा.”
‘गाजा की पूरी सुरक्षा का ध्यान रखेगा इजरायल’– नेतन्याहू
नेतन्याहू ने आगे कहा, “इस युद्ध के बाद इजरायल गाजा की पूरी सुरक्षा का ध्यान रखेगा और डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान की पूरी तरह से लागू करेगा. जिसके तहत पहले गाजा में रहने वाले 2.4 मिलियन लोगों के सामूहिक विस्थापन की बात कही जा रही थी, हालांकि इसे बाद में वॉलेंटरी माइग्रेशन प्लान बताया जाने लगा.
पदभार संभालने के बाद ट्रंप ने गाजा प्लान किया था प्रस्तावित
20 जनवरी को अमेरिका का पदभार संभालने के कुछ दिनों के बाद ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा प्लान को प्रस्तावित किया था. जिसके तहत पूरे गाजा को खाली कर मिडिल ईस्ट का रिवेरा बनाने की घोषणा की गई थी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News