India-Pakistan Conflict: 26/11 मुंबई अटैक का मास्टर माइंड और भारत में कई और खूंखार हमलों को अंजाम देने वाला लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद बगैर किसी डर के पाकिस्तान में सुकून से जिंदगी बिता रहा है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिस द रेजीडेंस फ्रंट ग्रुप का नाम सामने आया है, वो हाफिज के लश्कर की ही ब्रांच है. एक बार फिर भारत के खिलाफ साजिश में हाफिज का कनेक्शन सामने आया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब बिहार की धरती से दुनिया को पैगाम दिया कि 26 मासूमों की जान लेने वाले आतंकियों और उनके हैंडलर्स को धरती के आखिरी छोर से भी उखाड़ फेकेंगे, तो पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकांओं की सिट्टी-बिट्टी गुल हो गई और वो सेफ जगह छिपते फिर रहे हैं. खबरें ये भी हैं कि पाकिस्तान ने हाफिज सईद को टाइट सिक्योरिटी में रखा हुआ है. तो हम आपको बताते हैं कि वो इस वक्त पाकिस्तान के किस कोने में छिपा बैठा है.
ये रहा हाफिज सईद का पूरा पता?
अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी के ऑफिस ऑफ फॉरेन एसेट्स कंट्रोल (OFAC) की वेबसाइट पर हाफिज सईद से जुड़ा डेटा मौजूद है, जिसमें पूरा ब्योरा है कि पाकिस्तान के किस शहर, किस मोहल्ले और किस गली में वो रहता है. हाफिज इस वक्त पंजाब के लाहौर शहर के जौहर मोहल्ले में रहता है और उसका हाउस नंबर है- 116E, तहसील- लाहौर. हाफिज की नेशनल आईडी है- 3520025509842-7. वेबसाइट पर ये भी डिटेल दी गई है कि हाफिज सईद का पूरा नाम सैय्यद हाफिज सईद है, लेकिन उसका कोड नेम ‘TATA Ji’ है.
SDN लिस्ट में शामिल हाफिज सईद
हाफिज सईद को अमेरिका ने SDN यानी स्पेशली डेजिगनेटेड नेशनल्स की लिस्ट में रखा है. OFAC इस लिस्ट में उन लोगों या संस्थाओं को रखता है, जिनसे आतंकवाद, ड्रग ट्रैफिकिंग या सेंक्शंड देशों से संबंध होने का खतरा होता है. सेंक्शंड देश वो मुल्क होते हैं, जिन पर एक या एक से ज्यादा देशों ने वित्तीय लेनदेन या व्यापार को लेकर प्रतिबंध लगाए होते हैं.
क्या है SDN लिस्ट?
SDN लिस्ट में शामिल लोगों या संस्थाओं की अमेरिका में जो भी संपत्तियां होती हैं, उनको जब्त कर लिया जाता है और अमेरिकी नागरिक इनके साथ व्यापार नहीं कर सकते. इसका मकसद विदेश नीतियों या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले लोगों के साथ वित्तीय या किसी भी तरह के लेन-देन को रोकना है.
हाफिज सईद को भी अमेरिका ने SDN लिस्ट में रखा है और उस पर एक करोड़ डॉलर के ईनाम का भी ऐलान किया है. इस सबके बावजूद भी हाफिज रिहायशी इलाके में एक आम शहरी की तरह रह रहा है, जो दिखाता है कि वो किस तरह आम लोगों को ढाल बनाकर अपनी जान की हिफाजत चाहता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News