आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर और हाफिज सईद का भतीजा जिया उर रहमान उर्फ अबू कताल रविवार (16 मार्च, 2025) को पाकिस्तान के झेलम में मारा गया. पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा का कहना है कि इंडिया मोसाद और सीआईए की तरह काम कर रहा है. ये उसकी नई पॉलिसी है कि जिन लोगों ने भारत के खिलाफ काम किया, एक-एक कर उनको मारो लेकिन जिम्मेदारी मत लो. उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान के लिए इंडिया का मैसेज है कि ये लोग कहीं भी सेफ नहीं हैं. कमर चीमा ने कहा कि पिछले दो साल में जो-जो लोग मारे गए हैं, वो सभी इंडिया की वॉन्टेड लिस्ट में थे. मोसाद इजरायली और सीआईए अमेरिकी इंटेलीजेंस एजेंसी है.
कमर चीमा ने कहा कि पिछले दो सालों में जितने लोग पाकिस्तान में मारे गए हैं, ये वो लोग हैं जो कश्मीर में हमलों में या तो शामिल रहे हैं या उनका कोई न कोई लिंक इंडिया में हमलों से है. अब सवाल आता है कि कैसे उन लोगों को पाकिस्तान में मारा जा रहा है, जो जिहाद-ए-कश्मीर में शामिल थे. उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे लोग ऐसे मारे गए हैं, जिनका ताल्लुक लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन, अल बदर, जैश-ए-मोहम्मद से है, वो कैसे पाकिस्तान में रहते हुए इंडिया के निशाने पर आ जाते हैं. इसका मतलब ये है कि भारत के पास डेटाबेस मौजूद है. कश्मीर के अंदर जो लोग पकड़े गए, क्या उनसे इंफोर्मेशन ले रहे हैं या अपना डेटा है या इंडिया उन लोगों से जानकारी ले रहा है, जिन्होंने खुद को सरेंडर कर दिया. आप सोच भी नहीं सकते कि कैसी इंफोर्मेशन उनके पास है.’
कमर चीमा ने कहा कि रविवार को पाकिस्तान में जो कत्ल हुआ, उसमें उस बंदे को मारा गया है, जो पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दिन भारत के अंदर हुए हमलों में शामिल था. उन्होंने कहा, ‘मिसाल के तौर पर बशीर अहमद पीर, ये हिजुबल मुजाहिदीन का बंदा था. इसका 2023 में रावलपिंडी में कल्त किया गया. सैयद खालिद रजा, जो अल बदर का पूर्व कमांडर था, उसका कराची के अंदर 2023 में कत्ल किया गया. अकरम खान गाजी, कहा जाता है कि ये लश्कर-ए-तैयबा का एक रिक्रूटर था, जिसका खबैर पख्तूनख्वा में कत्ल कर दिया गया. इसी तरह रियाज अहमद उर्फ अबू कासम, जिसे रावलाकोट कश्मीर में एक मस्जिद के अंदर मार दिया गया. शेख जमीन उर रहमान तहरीक-उल-मुजाहिदीन का बंदा था, जिसका 2024 में कत्ल किया गया.’
कमर चीमा ने कहा कि अब हम कहते हैं कि इन हत्याओं के अंदर भारत है वो कैसे क्योंकि इन हत्याओं के पीछे सबूत हैं, एनालिसिस हैं. इंडिया ने कभी जम्मेदारी नहीं ली कि वो ये ऑपरेशन करवा रहा है, लेकिन ये सभी वो लोग हैं जो इंडिया की वॉन्टेड लिस्ट में हैं, या इंडिया से लिंक्ड हैं. ये सभी लोग एंटी इंडिया काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये सभी सेलेक्टिव किलिंग हैं और ये मोसाद और सीआईए स्टाइल वर्क है. इंडिया ने मोसाद और सीआईए से ये स्टाइल लिया है. अब पाकिस्तान ओपनली कह रहा है कि रॉ इसमें शामिल है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News