Hafiz Saeed Death: लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के प्रमुख हाफिज सईद की मौत को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर अफवाहों का दौर तेज हो गया है. खासकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह दावा किया जा रहा है कि हाफिज सईद की झेलम इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी गई है. हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो और पोस्ट इस खबर को सच बता रहे हैं.
मामले पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने जनता के बीच जाकर उनसे हाफिज सईद की मौत से जुड़ी खबरों पर प्रतिक्रिया ली. इस पर एक शख्स ने दावा किया कि उसकी मौत हुई है या नहीं ये तो अभी पता नहीं चला है. हालांकि, भारत सरकार ने आज से कई साल पहले हाफिज सईद को मारने के लिए ऑपरेशन अलविदा की शुरूआत की थी. उन्होंने ऑपरेशन के तहत यहां तक पता लगा लिया था कि हाफिज सईद के घर में पेपर कौन सा आता है. ये ऑपरेशन पीएम मोदी के देखरेख में किया गया था. हालांकि, इसमें सफलता हाथ नहीं लगी थी.
क्या हाफिज सईद की हत्या हो गई है?
अफवाहों के अनुसार, हाफिज सईद पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में झेलम के पास हमला हुआ. इस हमले में उसके करीबी सहयोगी अबू क़ताल की मौत हो गई. कुछ रिपोर्ट्स यह भी कह रही हैं कि सईद गंभीर रूप से घायल हो गया था. कुछ पोस्ट में दावा किया गया है कि उसे रावलपिंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
सोशल मीडिया पर अटकलें
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर कई यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि हाफिज सईद की मौत हो चुकी है. एक्स पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ने दावा किया कि सईद की हमले के बाद मौत हो गई है और उसे अस्पताल में मृत घोषित किया गया. वहीं, कुछ अन्य पोस्ट्स में बताया जा रहा है कि सईद का बेटा तल्हा सईद यह कह रहा है कि उसके पिता ठीक हैं, लेकिन उसकी आवाज और लहजे से कुछ और ही संकेत मिलते हैं.
حافظ سعید کے بیٹے طلحہ سعید کے مطابق حافظ سعید خیریت سے ہیں البتہ آواز اور لہجے سے خیریت محسوس نہیں ہوئی
— Samad Yaqoob (@ASY53) March 15, 2025
पहले भी हो चुकी हैं अफवाहें
यह पहली बार नहीं है जब हाफिज सईद की मौत की अफवाहें सामने आई हैं. इससे पहले भी उसकी मौत को लेकर कई बार खबरें फैली हैं, जिन्हें बाद में खारिज कर दिया गया. इसलिए यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस बार की अफवाहें सच साबित होती हैं या नहीं.
हाफिज सईद का आतंकवाद से जुड़ाव
हाफिज सईद भारत का सबसे वांछित आतंकवादी है, जिस पर 26/11 मुंबई हमलों और पुलवामा हमले जैसी कई बड़ी आतंकी घटनाओं की साजिश रचने का आरोप है. भारत लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है और उसकी मौत की खबर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News