‘एक दिन, जाम हाथ में लेकर…’, अमेरिका से कोलंबियाई नागरिकों के निकाले जाने पर बोले राष्ट्रपति

Must Read

Donald Trump vs Petro Tensions: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के बीच उस वक्त विवाद गहरा गया, जब कोलंबिया ने दो डिपोर्टेशन फ्लाइट्स को अपने देश में उतरने से रोक दिया. इन फ्लाइट्स में अमेरिका से कोलंबियाई प्रवासियों को वापस भेजा जा रहा था. ट्रंप ने इसके जवाब में कोलंबिया पर सख्त प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी. पेट्रो ने पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिका हम पर कभी शासन नहीं कर सकता.

हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस ने कहा कि कोलंबिया के सहमति जताने के बाद प्रतिबंधों को रोक दिया गया. कोलंबिया के विदेश मंत्री लुइस गिल्बर्टो मुरिलो ने बयान दिया कि उनका देश अपने नागरिकों को सम्मानजनक तरीके से वापस लेगा.

पेट्रो ने क्यों रोकी डिपोर्टेशन फ्लाइट्स?

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध प्रवासियों को तेजी से निर्वासित करने का वादा किया था. इसे लागू करने की कोशिश में, उन्हें लैटिन अमेरिकी देशों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कोलंबियाई राष्ट्रपति पेट्रो ने कहा कि अमेरिका को उनके नागरिकों को अपराधियों की तरह पेश करने का अधिकार नहीं है.

पेट्रो ने साफ किया कि अगर अमेरिकी सैन्य विमान डिपोर्ट किए गए लोगों को लाते हैं तो उन्हें उतरने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे अपने नागरिकों को गरिमा के साथ वापस लाने के लिए तैयार हैं. पेट्रो ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोलंबिया में करीब 15,000 अवैध अमेरिकी नागरिक रहते हैं, लेकिन उनकी सरकार उन्हें गिरफ्तार कर निर्वासित नहीं करेगी.

हालांकि, पेट्रो को अपने इस फैसले के लिए देश के भीतर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. पूर्व राष्ट्रपति इवान ड्यूके ने इसे “गंभीर गैर-जिम्मेदाराना कदम” बताते हुए कहा कि यह कोलंबिया का नैतिक कर्तव्य है कि वह अपने नागरिकों को वापस ले.

ट्रंप का आक्रामक रुख

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथसोशल पर लिखा कि कोलंबियाई राष्ट्रपति ने दो डिपोर्टेशन फ्लाइट्स को उतरने से रोक दिया, जिनमें “अवैध अपराधी” थे. उन्होंने पेट्रो को “अलोकप्रिय समाजवादी राष्ट्रपति” बताते हुए कोलंबिया पर सख्त आर्थिक प्रतिबंधों का ऐलान किया है.

ट्रंप ने कोलंबिया से आने वाले सभी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का आदेश दिया और इसे अगले हफ्ते 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की बात कही. इसके अलावा, कोलंबियाई अधिकारियों और उनके समर्थकों के वीजा रद्द करने और यात्रा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा, “ये कदम सिर्फ शुरुआत है. हम कोलंबिया सरकार को उसकी जिम्मेदारियों से बचने नहीं देंगे.”

पेट्रो का करारा जवाब

ट्रंप की पोस्ट के कुछ ही घंटों बाद पेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “मुझे अमेरिका की यात्रा करना पसंद नहीं है, वो थोड़ा उबाऊ है.” पेट्रो ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा कि वह “लालच के कारण मानव जाति का विनाश करेंगे.”

उन्होंने कहा, “भले ही मुझे गैस्ट्राइटिस है, लेकिन शायद किसी दिन, व्हिस्की के गिलास के साथ हम इस बारे में खुलकर बात कर सकते हैं, लेकिन यह मुश्किल है क्योंकि आप मुझे हीन मानते हैं, जबकि मैं ऐसा नहीं हूं और न ही कोई कोलंबियाई हैं.” 

पेट्रो ने चुनौती देते हुए लिखा, “आप चाहें तो मुझे तख्तापलट की धमकी दे सकते हैं, जैसे आपने सल्वाडोर अलेंदे के साथ किया था. लेकिन मैं अपने कानून में मरूंगा. हमने अपने देश को दासों से मुक्त किया और अब किसी नए शासक को नहीं चाहते.”

‘आधा रास्ता तुम चलो, आधा हम चलें’, भारत संग रिश्तों पर बोले चीनी विदेश मंत्री तो विक्रम मिस्री ने दिया ये जवाब

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -