Germany Car Accident: जर्मनी में एक कार भीड़ में घुसकर कई लोगों को टक्कर मारी, जिसमें 15 लोग घायल हुए हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना जर्मनी के म्यूनिख में घटी है. यहां शुक्रवार (14 फरवरी 2025) को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन शुरू होगा, जिसमें शामिल होने के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की आज यानी (गुरुवार, 13 फरवरी 2025) यहां पहुंचेंगे.
यह घटना म्यूनिख के सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास दचाउर स्ट्रासे और सीडलस्ट्रासे के क्षेत्र में हुई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को मौके पर ही हिरासत में ले लिया. स्थानीय मडिया ब्रॉडकास्टर बीआर की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना एक ट्रेड यूनियन की ओर से आयोजित प्रदर्शन के दौरान हुई. यहां एक सफेद कार प्रदर्शनकारियों के बीच घुस गई और कई लोगों को टक्कर मार दी. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और घायलों को मेडिकल सहायता मुहैया कराया गया.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News