Germany Aircraft Crashes: जर्मनी के पश्चिमी नॉर्थ-राइन वेस्टफेलिया राज्य के पलेटेनबर्ग शहर में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार (4 मार्च) की शाम को हुआ, जब एक सिंगल इंजन वाले प्रोपेलर विमान ने आवासीय इमारत के बगीचे में क्रैश लैंडिंग कर गया.
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना शाम करीब 4:40 बजे हुई, जब विमान पश्चिमी जर्मनी के सॉरलैंड क्षेत्र में पलेटेनबर्ग के एक आवासीय इलाके के बगीचे में गिरा. दुर्घटना में पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
पुलिस और बचाव अभियान
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने दुर्घटनास्थल की घेराबंदी कर दी और आसपास मौजूद लोगों की सुरक्षा के लिए बचावकर्मियों को तैनात किया. इस घटना की जांच के लिए जर्मनी की संघीय एजेंसी (BFU) को जिम्मेदारी दी गई है, जो विमान दुर्घटनाओं की जांच करती है. पुलिस के अनुसार, जांच रिपोर्ट को तैयार करने में कुछ महीनों का समय लग सकता है.
जर्मनी में प्लेन हादसा
जर्मनी में बीते साल दिसंबर में एक छोटा प्लेन हादसे का शिकार हो गया था. हालांकि, दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी, बल्कि दो लोग घायल हो गए थे. सेसना C-172 विमान का हादसा उस वक्त हुआ था, जब हवाई अड्डे में मौजूद रनवे पर उतरने से पहले कुछ सौ मीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त गया.
म्यूनिख फ्लाइट हादसा
जर्मनी के इतिहास में सबसे बड़ा प्लेन हादसा 6 फरवरी, 1958 हुआ था, जब ब्रिटिश यूरोपियन एयरवेज का विमान म्यूनिख, पश्चिम जर्मनी से उड़ान भरते समय रनवे से फिसल गया था. विमान को मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल (सॉकर) क्लब की तरफ से किराए पर लिया गया था. इसमें 15 अन्य लोगों के साथ 8 खिलाड़ियों की मौत हो गई थी. इस हादसे की वजह से पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई थी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News