फ्लाइट में महिला के बगल में बैठ युवक ने कर दी गंदी हरकत, प्लेन के लैंड होते ही हो गया गिरफ्तार

0
3
फ्लाइट में महिला के बगल में बैठ युवक ने कर दी गंदी हरकत, प्लेन के लैंड होते ही हो गया गिरफ्तार

Passenger Arrested For Masturbation In Flight: स्विट्जरलैंड के ज़्यूरिख से जर्मनी के ड्रेसडेन जा रही स्विस एयर की फ्लाइट LX918 में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. रिपोर्ट के मुताबिक, 33 साल के एक जर्मन यात्री ने फ्लाइट में दो महिला यात्रियों सामने में सार्वजनिक रूप से हस्तमैथुन किया, जिससे अन्य यात्री असहज हो गए.

फ्लाइट के लैंड करने के बाद सिक्यॉरिटी एजेंसियों से कंप्लेंट किया गया. इसके बाद ड्रेसडेन फेडरल पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया.

कैसे हुआ खुलासा?
दरअसल, ये घटना सुबह 7:40 बजे के आसपास हुई. एक महिला यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट को इसकी सूचना दी और सीट बदलने का अनुरोध किया. क्रू ने कई बार आरोपी को चेतावनी दी, जिसके बाद उसने अपनी पैंट से हाथ बाहर निकाला. लैंडिंग के बाद पुलिस ने आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया.

यात्री की सफाई और पुलिस कार्रवाई
आरोपी ने पूछताछ के दौरान माना है किया कि वह फ्लाइट में हस्तमैथुन कर रहा था, लेकिन उसने दावा किया कि उसने अपने पराइवेट पारट को सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया. हालांकि, पुलिस ने “सार्वजनिक उपद्रव” के आरोप में उस पर जांच शुरू कर दी है.

स्विस एयर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “एक यात्री ने फ्लाइट के दौरान अश्लील हरकतें कीं, जिसके बाद क्रू ने उसे चेतावनी दी और लैंडिंग के बाद अधिकारियों के हवाले कर दिया.”

क्या फ्लाइटों में ऐसे मामलों की संख्या बढ़ रही है?
इस घटना से पहले भी कई बार फ्लाइटों में यात्रियों की अनुचित अश्लील के मामले सामने आए हैं. अक्टूबर 2024 में, 39 वर्षीय भारतीय यात्री कृष्ण कुनापुली को अमेरिका में एक फ्लाइट के दौरान अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, कुनापुली ने एक महिला यात्री के सामने अश्लील हरकत की थी. अदालत ने उसे दो साल की परिवीक्षा और 5,000 डॉलर के जुर्माने की सजा सुनाई. उसे महिला यात्री की तस्वीरें हटाने और उसके संपर्क में न आने का आदेश दिया गया.

क्या कहता है कानून?
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों में सार्वजनिक शालीनता और अश्लील हरकतों पर सख्त कानून हैं. यूरोप और अमेरिका में, इस तरह की घटनाओं को ‘सार्वजनिक अश्लीलता’ और ‘यौन उत्पीड़न’ की श्रेणी में रखा जाता है. दोषी पाए जाने पर आरोपी को भारी जुर्माना, परिवीक्षा, या जेल की सजा हो सकती है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here