Misuse of European Parliament Funds : पेरिस की एक अदालत ने यूरोपियन पार्लियामेंट फंडस की हेरफेरी मामले में सोमवार (31 मार्च) को एक बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने फ्रांस की दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन को यूरोपियन पार्लियामेंट के फंडस की हेरफेरी और दुरुपयोग करने के मामले में दोषी पाया है. कोर्ट ने फंडस की हेराफेरी मामले में दोषी पाए जाने के बाद मरीन को 4 साल की जेल की और 5 सालों तक सार्वजनिक ऑफिस के चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया है. वहीं, अपने 4 साल की जेल की सजा के दौरान वह 2 साल इलेक्ट्रॉनिक मॉनेटरिंग में बिताएंगी.
अदालत ने मामले में फैसला सुनाते हुए क्या कहा?
फ्रांसीसी अदालत में पीठासीन जज बेनेडिक्ट डी पर्थुइस ने कहा, “मामले में दोषी पाई गई दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन पर प्रतिबंध लगाना अनिवार्य था, क्योंकि प्रतिबंध एक दंड के रूप में और किसी कार्य के होने से रोकने के लिए लगाई जाती है.” मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद मरीन ले पेन तब हैरान हो गई, जब जज ने बताया कि किस तरह से उनकी पार्टी ने अपने निजी फायदे के लिए यूरोपियन यूनियन के पार्लियामेंट्री फंडस में हेराफेरी की.
मरीन ले पेन की राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को लगा झटका
फ्रांसीसी अदालत की ओर से सोमवार (31 मार्च) को सुनाया गया यह फैसला 2027 के राष्ट्रपति चुनाव के पहले दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन के राजनीतिक महत्वकांक्षाओं के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. मरीन ले पेन दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी की एक नेता हैं, जो जज के फैसला सुनाने के दौरान नाटकीय ढंग से अदालत से बाहर निकल गई. फ्रांसीसी नेता ने अदालत में जज के पूरा फैसला पढ़ने का इंतजार भी नहीं किया और अपना बैग लेकर रिपोर्टर्स को नजरअंदाज करते हुए चेंबर से बाहर निकल गई.
हालांकि, जब अदालत ने उन्हें फंडस की हेराफेरी मामले में दोषी करार दिया तब वह शांति थीं, लेकिन जैसे ही अदालत में जज ने बताया कि किस तरह से उनकी पार्टी ने यूरोपियन पार्लियामेंट फंडस का दुरुपयोग किया, वह काफी हैरान हो गई थी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News