फ्रांस ने शुरू किया परमाणु हमले का अभ्यास, राफेल और मिराज की मदद से कहां निशाना लगाएंगे मैक्रों

Must Read

France Nuclear Exercise Russia : एक तरफ जहां यूक्रेन युद्ध में शांति स्थापित करने के लिए वार्ता जारी है. वहीं, इस बीच फ्रांस की सेना ने परमाणु हमले का अभ्यास शुरू कर दिया है. फ्रांस ने मंगलवार (25 मार्च) को पोकर 2025 नाम के इस परमाणु अभ्यास शुरू कर दिया. पोकर 2025 अभ्यास में फ्रांस ने अपने परमाणु क्षमता वाले 20 राफेल बी और मिराज फाइटर जेट को शामिल किया है. इसके साथ इस ट्रेनिंग में फ्रांस की सेना के रणनीतिक बल भी हिस्सा ले रहा है. इस दौरान फ्रांसीसी सेना राफेल बी फाइटर जेट की मदद से ASMP-A मिसाइलों के जरिए परमाणु हमले की ट्रेनिंग करेगी.

दो टीमों में बंटकर पूरी की जाएगी न्यूक्लियर एक्सरसाइज

फ्रांस के पोकर 2025 न्यूक्लियर एक्सरसाइज में ट्रेनिंग टीम को दो भागों में बांटा गया है- एक ब्लू टीम और एक रेड टीम. ब्लू टीम कई विमान, एयर टैंकर और अवाक्स विमान की मदद से परमाणु बम गिराने की कोशिश करेगी. वहीं, रेड टीम ब्लू टीम के परमाणु हमले की कोशिश को रोकने और नाकाम करने की कोशिश करेगी.

अमेरिका से तनाव और रूस की धमकी के बाद फ्रांस ने बढ़ाए कदम

उल्लेखनीय है कि फ्रांस की सेना ऐसे समय पर इस न्यूक्लियर ट्रेनिंग को शुरू किया है कि जब यूरोप और अमेरिका के बीच तनाव जारी है और रूस यूरोप को लगातार परमाणु हमले की धमकी दे रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूरोप की सुरक्षा से किनारा करने के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूरोप को परमाणु सुरक्षा देने का प्रस्ताव दिया है, जिससे कि अमेरिका पर यूरोप की निर्भरता को कम किया जा सके और रूस के किसी भी परमाणु हमले के लिए तैयार रह सके.

साल में 4 बार होता है पोकर एक्सरसाइज

फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, फ्रांस का पोकर एक्सरसाइज सालभर में चार बार होता है. हालांकि, इस बार यह अभ्यास बेहद खास है. आमतौर पर यह अभ्यास रात को किया जाता था, लेकिन इस बार यह अभ्यास दिन के उजाले में किया जा रहा है. हालांकि 2021 में भी यह ट्रेनिंग दिन में ही की गई थी. इस ट्रेनिंग में फ्रांस के परमाणु बम गिराने में सक्षम राफेल और मिराज फाइटर जेट और तेल टैंकर भाग लेते हैं.

ट्रेनिंग के दौरान कई तकनीकों का होता है इस्तेमाल

पोकर 2025 ट्रेनिंग के लिए विमान फ्रांस के एयरबेस के उड़ान भरते हैं. इस दौरान दोनों टीमें हमले करने और रोकने के लिए कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं. ट्रेनिंग के दौरान ताकतवर जैमिंग तकनीक और SAMP/T एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात किया जाता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -