Cyclone in Mayotte Island : फ्रांस के हिंद महासागर वाले मायोट द्वीप सूमह के क्षेत्र में शनिवार (14 दिसंबर) को चक्रवात ‘चिडो’ ने दस्तक दी, जिसने इलाके में जमकर तबाही मचाई है. इस चक्रवात से द्वीप के अधिकांश गरीब निवासी क्षेत्र वाले फ्रांस के हिस्से में 200 किलोमीटर प्रति घंटे (124 मील प्रति घंटे) की गति से तूफान आया. इस चक्रवात ने द्वीप क्षेत्र में सबकुछ तबाह कर दिया. फ्रांस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस तबाही में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. टीवी चैनल मायोट ला1एरे पर अधिकारी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सैकड़ों लोग मारे गए हैं, शायद संख्या लगभग एक हजार के करीब हो सकती है या फिर हजारों में भी पहुंच सकती है.’
90 वर्षों में आया सबसे भयंकर चक्रवाती तूफान
शानिवार को आया तूफान 90 वर्षों में मायोट में आया सबसे भयंकर चक्रवाती तूफान है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं मायोट में हमारे देशवासियों के साथ हैं, जिन्होंने सबसे भयावह कुछ घंटे झेले हैं. कुछ लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है, अपनी जान गंवा दी है.’
दक्षिण-पूर्वी हिंद महासागर में स्थित मायोट, फ्रांस का और यूरोपीय संघ का सबसे गरीब क्षेत्र है. इस क्षेत्र में अवैध प्रवासियों की संख्या काफी ज्यादा है. वहीं, 75 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करती है.
निवासियों की सही आंकड़ा नहीं, हो रही परेशानी
एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को आए चक्रवात में निवासियों की सही आंकड़ा न होने की वजह से मौतों और घायलों की सटीक संख्या का पता लगाना बहुत कठिन है. इसके कारण हवाई अड्डे सहित सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है, कई अन्य इलाके भी तबाह हो गए हैं और बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. गृह मंत्रालय ने रविवार को कम से कम 11 लोगों की मौत और 250 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की थी, लेकिन कहा कि यह संख्या काफी बढ़ने की आशंका है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News