4 Israeli Women Soldiers to be Freed : गाजा में युद्ध विराम समझौते के तहत हमास की ओर से उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार चार इजरायली युवा महिला सैनिकों को शनिवार (25 जनवरी) को रिहा किया जाएगा. इन चारों महिला सैनिकों को 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा सीमा के पास ड्यूटी के दौरान फिलिस्तीनी ऑपरेटरों द्वारा अगवा कर लिया गया था.
इन चारों इजरायली महिला सैनिकों के नाम लिरी अलबाग, करिना अरिएव, डेनिएला गिलबोआ और नामा लेवी है. जिन्हें गाजा बॉर्डर के नजदीक स्थित नहाज ओज मिलिट्री बेस से एक निगरानी यूनिट में तैनात रहने के दौरान एक साथ अगवा किया गया था. फिलिस्तीनी ऑपरेटरों ने इन महिला सैनिकों के अपहरण की घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था.
3 अन्य महिला सैनिकों को भी बनाया गया था बंधक
इन चारों के साथ 3 अन्य इजरायली महिला सैनिकों को बंधक बनाया गया था. जिसमें अगम बर्गर अभी भी गाजा के कब्जे में बंदी बनी हुई है और माना जाता है कि वे जीवित हैं. वहीं, एक अन्य महिला सैनिक नोओ मार्सियानो, जिनका शव इजरायल को वापस भेज दिया गया है. जबकि ओरी मेगिडिश को अक्टूबर, 2023 के अंत में ही इजरायली सेना ने जिंदा रिहा करा लिया था.
अपहरणकर्ताओं ने लिरी अलबाग को किया मजबूर
19 साल की इजरायली महिला सैनिक लिरी अलबाग को गाजा सीमा पर तैनाती के दौरान अगवा किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले रिहा हुए बंधकों ने उनके परिवार को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने अलबाग को खाना पकाने, सफाई करने और बच्चों की देखभाल करने के लिए मजबूर किया था,
जेरुशलम पोस्ट की जुलाई में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, लिरी ने रिहा किए गए बंधकों के माध्यम से अपने परिवार को मैसेज भेजा था. वहीं, हमास ने भी लिरी का वीडियो जारी किया था.
पकड़े जाने के बाद घायल अवस्था में दिखीं थी करिना अरिएव
20 साल की इजरायली महिला सैनिक करिन अरिएव भी गाजा सीमा पर ड्यूटी के दौरान अगवा हुईं थीं. उन्हें पकड़े जाने के एक वीडियो में घायल अवस्था में देखा गया था. जनवरी, 2024 में हमास ने एक नया वीडियो जारी किया था, जिसमें करिना को एक अन्य सैनिक डेनिएला गिलबोआ के साथ देखा गया.
पेटा टिकवा की 20 साल की इजरायली सैनिक डेनिएला गिलबोओ को भी फिलिस्तीनी ऑपरेटरों द्वारा अगवा कर लिया गया था. हमले की सुबह में डेनिएला ने अपेने प्रेमी को एक वीडियो भेजा था, जिनसे उनके बंधक बनने की बात स्पष्ट हुई थी.
खून से सने कपड़े पहने दिखी थी नामा लेवी
20 साल की इजरायली सैनिक नामा लेवी का अपहरण के बाद एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह खून से सने कपड़े पहने दिखी थी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News