John Bolton on Pahalgam Terror Attack: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की क्रेडिट लेने वाली आदत पर शीर्ष अमेरिकी डिप्लोमेट ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार रह चुके जॉन बोल्टन ने कहा कि ये उनकी आदत है कि वो मामलों में कूद जाते हैं और इससे पहले कि कोई और क्रेडिट ले, वह सारा श्रेय खुद ले लेते हैं.
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर को लेकर उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “ट्रंप को क्रेडिट लेने की आदत हैं, चाहें वो इसके हकदार हों या नहीं.” पाकिस्तान को तुर्किए से मिल रहे सैन्य समर्थन पर भी जॉन बोल्टन ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि दुनिया को इस तरफ गंभीरता से देखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि तुर्किए के ड्रोन इस समय काफी चर्चा बटोर रहे हैं, लेकिन इनको सबसे आधुनिक नहीं कहा जा सकता है. भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष में पाकिस्तान की ओर से जो तुर्किए के ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, उस पर ध्यान देना चाहिए. ये एक बड़े क्षेत्र की स्थिरता को खतरे में डाल सकता है.
बोल्टन ने पाकिस्तान और तुर्किए के रिश्ते पर कही ये बात
बोल्टन ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन प्रशासन की पाकिस्तान में खासतौर पर दिलचस्पी है. ये पाकिस्तान को जिस तरह से समर्थन दे रहा है, उस पर दुनिया को बहुत ध्यान देने की जरूरत है.” जॉन बोल्टन ने आगे कहा कि पाकिस्तान के अंदर उन जगहों पर कार्रवाई करने का भारत को पूरा हक है, जहां पहलगाम हमले की योजना बनी और इसे अंजाम दिया गया.
22 अप्रैल को हुआ पहलगाम आतंकी हमला
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद 6-7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसके बाद पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उसे पूरी तरह तबाह कर दिया. इसके बाद 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान ने कई बार भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान तुर्किए ने भी पाकिस्तान का साथ दिया और ड्रोन और मिसाइल मुहैया कराया. पाकिस्तान की पहल पर दोनों देशों ने 10 मई की शाम को सीजफायर का ऐलान किया. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्किए के साथ संबंध खत्म कर लिए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी का बीकानेर दौरा, करणी माता मंदिर में टेका माथा, देशनोक स्टेशन का किया उद्घाटन
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News