जलेबी बेचने को मजबूर पाकिस्तान का ये स्टार खिलाड़ी

Must Read

Pakistan National Football Player Selling Jalebi : पाकिस्तान की स्थिति आज दुनिया में बेहद खराब हो गई है. जहां एक तरफ बढ़ती महंगाई ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी की राजनीति की अस्थिरता के कारण देश का हालत खराब हो गई है.

इसी बीच पाकिस्तान के जियो न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में पाकिस्तान के एक ऐसे स्टार खिलाड़ी के बारे में जिक्र किया, जो आज पाकिस्तान में जलेबी बेचने को मजबूर हैं. इस स्टार खिलाड़ी का नाम मुहम्मद रियाज है, जो कभी पाकिस्तान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का सदस्य हुआ करता था और जिसने 2018 के एशियन गेम्स में पाकिस्तान फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया था. लेकिन आज वह गृहशहर हांगू में जलेबियां बेचने को मजूबर हो गया है.

जियो न्यूज ने इस रिपोर्ट को इस हफ्ते की शुरुआत में हीं पेश किया. जिसके बाद 29 साल के फुटबॉलर मुहम्मद रियाज का जलेबी बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने मुहम्मद रियाज को बुलाया पीएम हाउस

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नेशनल फुटबॉल टीम के खिलाड़ी मुहम्मद रियाज का वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की इस पर नजर पड़ी. इसके बाद पीएम शहबाज शरीफ ने मुहम्मद रियाज को पीएम आवास आने का न्योता दिया.

जियो न्यूज ने पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड के सूत्रों के हवाले से बताया कि रियाद को आज यानी बुधवार (12 मार्च) को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के आवास पर आमंत्रित किया गया है, जहां वह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात करेंगे.

कैसे बेरोजगार हो गए मुहम्मद रियाज

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी अपने पूर्व विभाग के-इलेक्ट्रिक की ओर से अपनी फुटबॉल टीम को भंग करने के बाद बेरोजगार हो गए थे. दरअसल, पूर्व पीटीआई सरकार ने विभागीय खेलों पर एक विवादास्पद बैन लगा दिया था, जिसके बाद टीम को भंग कर दिया गया था. हालांकि, पीएम शरीफ ने विभागीय फुटबॉल को बहाल करने का निर्देश दिया था, लेकिन इसके बावजूद कई प्रतिभावान खिलाड़ी इस बैन की कारण बेरोजगार हो गए थे.

पूर्व फुटबॉलर ने क्या कहा?

पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा, “पीएम की घोषणा सुनकर मुझे उम्मीद मिली, लेकिन यह देरी असहनीय थी. कोई रोजगार न होने के कारण परिवार के पालन-पोषण के लिए मैं सड़क किनारे जलेबी बनाना शुरू कर दिया.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -