‘आपसी संदेह-अलगाव से बचकर रहना होगा’, विक्रम मिस्री संग मुलाकात के बाद बोले चीनी विदेश मंत्री

Must Read

Relations between India and China: भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार (27 जनवरी) को बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की.इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने पर चर्चा की. विदेश सचिव विक्रम मिस्री दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते को बेहतर करने के लिए चीन के दो दिवसीय दौरे पर हैं. 

इस बैठक के साथ चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री से कहा कि पिछले साल रूस के कजान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और PM मोदी के बीच बैठक के बाद दोनों देशों के बीच सहमति बन बनी हुई है. दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर हो रहे हैं.ऐ से में हमें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए. 

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कही ये बात 

चीन के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देशों को एक साथ चलना चाहिये. इस दौरान दोनों देशों को आपसी समझ और आपसी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए. इसके अलावा दोनों देशों को आपसी संदेह और आपसी अलगाव से बचना चाहिए. वांग ने कहा कि चीन-भारत संबंधों में सुधार और विकास पूरी तरह से दोनों देशों के मौलिक हितों के अनुरूप है. 

इससे पहले रविवार को चीन पहुंचने के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के प्रमुख लियू जियानचाओ से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों ने दोनों देशों के नेताओं की सहमति को संयुक्त रूप से लागू करने, आदान-प्रदान और संवाद को मजबूत करने, चीन-भारत संबंधों के सुधार, विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बात की थी.

हाल में ही हैं कई बैठक 

हाल के हफ्तों में दोनों पक्षों के विदेश और रक्षा मंत्री बहुपक्षीय बैठकों के दौरान मिले थे. वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक के लिए दिसंबर में बीजिंग की यात्रा की. वांग चीन के विशेष प्रतिनिधि हैं और यह पांच महीने से भी कम समय में उनकी दूसरी मुलाकात थी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -