Last Updated:May 16, 2025, 13:16 IST
Qatar giving Trump luxury Jet: कतर का शाही परिवार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 400 मिलियन डॉलर का बोइंग 747-8 जेट तोहफे में देने जा रहा है. ट्रंप को मिलने वाले इस महंगे उपहार को लेकर अमेरिका में कानूनी च…और पढ़ें
ट्रंप को ये तोहफा देने से कतर को क्या फायदा होगा.
हाइलाइट्स
- कतर ने ट्रंप को 400 मिलियन डॉलर का जेट गिफ्ट किया
- अमेरिका में इस कीमती गिफ्ट को लेकर कानूनी चिंताएं हैं
- अमेरिका के साथ मजबूत राजनीतिक संबंध चाहता है कतर
Qatar giving Trump luxury Jet: कतर का शाही परिवार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 400 मिलियन डॉलर का एक बोइंग 747-8 जेट तोहफे में देने जा रहा है. दूसरी बार अमेरिका की बागडोर संभालने वाले ट्रंप इस कीमती उपहार को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यह अमेरिकी सरकार को मिला अब तक का सबसे महंगा तोहफा होगा. इसीलिए ट्रंप को यह तोहफा मिलने पर विवाद भी छिड़ गया है. अधिकारियों का कहना है कि यह जेट अस्थायी रूप से एयर फोर्स वन के रूप में काम करेगा और बाद में ट्रंप की राष्ट्रपति लाइब्रेरी में जगह पाएगा. यह किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को दिए गए अब तक के सबसे शानदार उपहारों में से एक है.
जिस विमान की बात हो रही है वह एक आलीशान बोइंग 747 है. इसमें तीन बेडरूम, एक निजी लाउंज और एक एक्जीक्यूटिव ऑफिस है. इस विमान को फिर से तैयार करके एयर फोर्स वन के रूप में अस्थायी रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है. दोनों एयरफोर्स वन विमान करीब 40 साल से इस्तेमाल में हैं और कई कारणों से उनके नवीनीकरण में देरी हो रही है. देरी से परेशान ट्रंप ने कतर की ओर से दिए गए प्रस्ताव को ‘एक शानदार इशारा’ बताया है जिसे ठुकराना ‘मूर्खतापूर्ण’ होगा.
लेगा एयर फोर्स वन की जगह
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, “रक्षा विभाग को एक बहुत ही सार्वजनिक और पारदर्शी लेनदेन के तहत अस्थायी रूप से 40 साल पुराने एयर फोर्स वन की जगह लेने के लिए बोइंग 747 विमान का निःशुल्क उपहार मिल रहा है.” सीएनएन ने कतर के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि विमान कतर रक्षा मंत्रालय की ओर पेंटागन को दिया जा रहा है. इसे एयर फोर्स वन के सुरक्षा मानकों के अनुरूप रेनोवेट किया जाएगा.

यह जेट अस्थायी रूप से एयर फोर्स वन के रूप में काम करेगा.
कानूनी पक्ष पर काम जारी
हालांकि, इस तोहफे के बारे में बताते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, “इसके कानूनी विवरण पर अभी भी काम किया जा रहा है.” एक बेहद महंगे उपहार को स्वीकार करने के सवाल के अलावा दो अन्य चिंताएं भी हैं. एयर फोर्स वन अमेरिकी राष्ट्रपति का ऑफिशियल विमान है और इसे किसी अन्य देश द्वारा दिया जाना ट्रंप के अमेरिका को मैन्युफैक्चरिंग महाशक्ति बनाने के दावों के साथ मेल नहीं खाता. फिर सुरक्षा पहलू भी है. एयर फोर्स वन कई तरह के रक्षा और संचार उपकरणों से लैस है. विदेश में निर्मित और सुसज्जित किए गए विमान में यह सब रखना आसान नहीं होगा.
ट्रंप पहले भी रहे विवादों में
ट्रंप प्रशासन को पहले भी विदेशी उपहारों को लेकर विवादों का सामना करना पड़ा है. 2023 हाउस ओवरसाइट कमेटी की रिपोर्ट में पाया गया कि विदेशी सरकारों से उपहार के तौर पर मिले 100 से ज्यादा सामान गायब थे. जिनमें अल साल्वाडोर से ट्रंप की एक आदमकद पेंटिंग और जापान से 250,000 डॉलर से ज्यादा कीमत के गोल्फ क्लब (गोल्फ खेलने की किट) शामिल थे. ट्रंप के प्रवक्ता ने कहा कि ये सामान उनके राष्ट्रपति बनने से पहले या बाद में मिले थे.
इससे कतर को क्या मिलेगा?
कतर द्वारा डोनाल्ड ट्रंप को लग्जरी जेट देने के पीछे कई संभावित कारण और फायदे हो सकते हैं. कतर, अमेरिका के साथ अपने राजनीतिक संबंधों को मजबूत करना चाहता है. ट्रंप को एक लग्जरी जेट उपहार में देना इस दिशा में एक कदम हो सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ अच्छे संबंध बनाकर कतर भविष्य में अपने संबंधों को बेहतर बनाने की उम्मीद कर सकता है. कतर दुनिया में अपनी छवि को बेहतर बनाना चाहता है. ट्रंप को इतना महंगा तोहफा देना कतर को एक उदार और प्रभावशाली राष्ट्र के रूप में चित्रित करने में मदद कर सकता है.
व्यापारिक हित और सैन्य संबंध
कतर, अमेरिका के साथ अपने व्यापारिक हितों को बढ़ावा देना चाहता है. कतर के लिए यह अमेरिका के साथ व्यापारिक सौदों को सुरक्षित करने या मौजूदा सौदों को बनाए रखने का एक तरीका हो सकता है. कतर में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य हवाई अड्डा है. इस बहाने से कतर अमेरिका से सैन्य और सुरक्षा संबंध मजबूत करना चाहता है. उसे उम्मीद है कि ट्रंप को जेट देने से सैन्य संबंधों में और मजबूती आएगी. मध्य पूर्व में कतर की एक अहम भूमिका है और अमेरिका के साथ उसके संबंध क्षेत्र की स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News