इराक के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई, जिससे 50 लोगों की मौत हो गई. इराकी सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आग पूर्वी इराक के अल-कुट शहर में लगी है. इसकी वजह से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. वसित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने ऑफीशियल इराकी न्यूज एजेंसी (आईएनए) को घटना को लेकर पूरी जानकारी दी है.
अल-कुट में पांच दिन पहले एक हाइपर मॉल था, इसी में आग लगी है. हालांकि इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है. वीडियो में मॉल पूरी तरह से आग की गिरफ्त में दिख रही है और भयंकर धुआं भी उठ रहा है. घटना की जानकारी के तुरंत बाद फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी थी.
🔴#LATEST — Fire at shopping mall in eastern Iraq kills 50, Iraqi sources report pic.twitter.com/v6ftD4YMdi
— Türkiye Today (@turkiyetodaycom) July 17, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/fire-at-shopping-mall-in-eastern-iraq-killed-50-reports-hypermarket-in-al-kut-city-2980644