Last Updated:March 14, 2025, 22:34 IST
F-35 Fighter Jet: भारत एयरफोर्स को धार देने के लिए पांचवीं पीढ़ी के F-35 फाइटर जेट खरीदने की तैयारी कर रहा है. इस बीच, अमेरिका के F-35 को लेकर ऐसी बात सामने आई है, जिससे गंभीर सवाल उठने लगे हैं.
F-35 फाइटर जेट को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है. (फोटो: रॉयटर्स)
हाइलाइट्स
- F-35 फाइटर जेट को लेकर पूरी दुनिया में आशंकाएं
- क्या है ‘किल स्विच’ का मामला, कैसे होता है इस्तेमाल
- अमेरिका चाहे तो एक झटके में कर सकता है बेकार
नई दिल्ली. फिफ्थ जेनरेशन का F-35 अमेरिकी फाइटर जेट इन दिनों दो वजहों से सुर्खियों में है. पहला, ऐसी चर्चा है कि भारत पांचवीं पीढ़ी के इस फाइटर जेट को खरीदने वाला है. दूसरा, F-35 फाइटर जेट में कथित तौर पर किल स्विच है, जिसकी वजह से अमेरिका जब चाहे इस विमान को कूड़ा बना सकता है. F-35 को लेकर आशंकाओं को देखते हुए पुर्तगाल ने इस मॉडर्न एयरक्राफ्ट को खरीदने की प्रक्रिया को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है. अब सवाल यह है कि इस फाइटर जेट में क्या सच में ऐसा कोई टूल या किल स्विच है, जिसका इस्तेमाल कर इस विमान को इनइफेक्टिव किया जा सकता है. F-35 में ऐसा कोई स्विच है, जिसका हजारों किलोमीटर दूर बैठकर इस्तेमाल किया जा सकता है और फाइटर जेट की क्षमता को सीज किया जा सकता है. मोटा-मोटी शब्दों में विमान एक झटके में ही कूड़े में तब्दील हो सकता है.
जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर F-35 लड़ाकू विमान खरीदने का दबाव बना रहे हैं. इस विमान को लेकर खरीदार देशों के बीच गंभीर चिंता है. सवाल यह है कि क्या F-35 फाइटर जेट को अमेरिका जब चाहे निष्क्रिय कर सकता है और खरीदार देशों को घुटनों पर ला सकता है. इस तरह की आशंकाएं हैं कि एफ-35 में किल स्विच है, जिसका इस्तेमाल अमेरिका इन विमानों को इनइफेक्टिव करने में कर सकता है. इन आशंकाओं के बीच पुर्तगाल ने F-35 फाइटर जेट खरीद सौदे को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है. ट्रंप की विदेश नीति के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है. हालांकि, पुर्तगाल ने स्पष्ट रूप से किल स्विच का उल्लेख नहीं किया, लेकिन रक्षा मंत्री नूनो मेलो ने कहा कि NATO के संदर्भ में अमेरिका की हालिया स्थिति हमें सबसे अच्छे विकल्पों के बारे में सोचने पर मजबूर करती है.
F-35 फाइटर जेट को लेकर चिंताएं
अमेरिका युद्धग्रस्त यूक्रेन के साथ जिस तरह का सलूक किया है, उससे अन्य देशों में कई तरह की आशंकाएं घर कर गई हैं. अमेरिका के सहयोगी देशों में F-35 फाइटर जेट को लेकर गंभीर चिंताएं हैं. ऐसे देशों को लगता है कि यदि अमेरिकी फाइटर जेट F-35 को भी बदले की भावना के तहत इस्तेमाल किया गया तो प्रतिकूल हालात में इसका व्यापक असर पड़ सकता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण डेनमार्क है. ट्रंप ने डेनमार्क के अधिकार क्षेत्र वाले ग्रीनलैंड पर आक्रमण कर उसे अपने कब्जे में लेने की बात कही है. इस तरह की आशंकाएं बढ़ने लगी हैं कि यदि ऐसी कोई परिस्थिति पैदा होती है तो अमेरिका हजारों किलोमीटर दूर बैठकर F-35 फाइटर जेट को निष्प्रभावी बना सकता है. यह डेनमार्क के लिए काफी खतरनाक हो सकता है.
F-35 में सच में है किल स्विच?
तो क्या सच में अमेरिकी फाइटर जेट में किल स्विच होते हैं. दरअसल, F-35 किल स्विच के पीछे का विचार यह है कि अगर F-35 को ऑपरेट करने वाला देश ट्रम्प की बात मानता है तो ठीक है और नहीं मानता है तो अमेरिका इन किल स्विच को दूर से ही ट्रिगर कर सकता है, ताकि ये फाइटर जेट बेकार हो जाएं. हालांकि, निश्चित रूप से F-35 में ऐसा कोई किल स्विच मौजूद नहीं है जिसको दबाने पर F-35 को उड़ान भरने से रोक सके. विमान की निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने किसी भी तरह के किल स्विच होने से इनकार किया है. हालांकि, किल स्विच हो या न हो अमेरिका के पास ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे F-35 फाइटर जेट को दूर से ही बेकार किया जा सकता है. शत्रुता या तनातनी की स्थिति में अमेरिका इस विमान के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से इनकार कर सकता है, ऐसे में यह बेकार हो सकता है. दूसरी बात यह है कि F-35 विमान का निर्बाध तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. खरीद सौदे में यदि इसका प्रावधान हुआ तो युद्ध या टेस्टिंग की स्थिति में अमेरिका की अनुमति जरूरी होगी. अमेरिका अपने हित में इसका इस्तेमाल कर सकता है.
New Delhi,Delhi
March 14, 2025, 22:34 IST
F-35: अमेरिका चाहे तो एक झटके में फाइटर जेट को बना सकता है कूड़ा
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News