ब्रह्मांड में होने वाला है बड़ा विस्फोट, धरती से भी देख सकेंगे नजारा, जानें दिन और समय

Must Read

ब्रह्मांड में एक ऐसी घटना होने वाली है, जिसका नजारा धरती पर भी लोग सकेंगे. एक छोटे से तारे में विस्फोट होने वाला है, जिसको लोग धरती से भी देख सकेंगे. हर 80 साल में यह घटना होती है और साल 1946 के बाद फिर से ऐसा होने जा रहा है. इस तारे का नाम T Coronae Borealis है, जो नॉर्थ क्राउन तारामंडल में मौजूद है.

SETI के एस्ट्रोनॉमर और यूनीस्टेलर के कोफाउंडर फ्रैंक मार्किस ने पिछले साल सितंबर में एक ईमेल के जरिए बताया था कि तारे में कुछ बदलाव देखे गए हैं जो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि उसमें विस्फोट हो सकता है. 

T Coronae Borealis एक बाइनरी स्टार सिस्टम एक घटना है, जो हर 80 साल में होती है. हर कोई जीवन में एक बार तो जरूर इस घटना को देख सकता है. इसमें होता क्या है कि ये तारा आसमान में मौजूद होता है पर अक्सर नजर नहीं आता है फिर एक दिन इसमें विस्फोट होता है और उस वक्त ये आसमान का सबसे चमकने वाला स्टार होता है. T Coronae Borealis धरती से तीन हजार प्रकाश वर्ष दूरी पर है. 

इसमें दो तारे होते हैं, एक रेड जाएंट और दूसरा वाइट ड्वार्फ. रेड जाएंट स्टार ठंडा हो रहा है और समय के साथ यह फैलता जा रहा है. इसकी उम्र बढ़ने के साथ-साथ इससे कई तरह की चीजें भी निकलती रहती हैं. वहीं, वाइट ड्वार्फ का फ्यूअल खत्म हो रहा है और ये ठंडा पड़ता जा रहा है. वाइट ड्वार्फ रेड जाएंट से धीरे-धीरे सामग्री लेता है. ये सामग्री लेता जाता है और आखिरकार इसमें एक दिन थर्मोन्यूक्लियर विस्फोट होता है. 

कई रिसर्च से ये निष्कर्ष निकला है कि अब इसके विस्फोट का समय नजदीक आ गया है और 27 मार्च को ये घटना हो सकती है. अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ वैरिएबल स्टार ऑब्जर्वर के अनुसार ये घटना 2024 में होनी थी, लेकिन नहीं हुई. अब तक साल 1787, 1866 और 1946 में ये घटना हुई थी.

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -