अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने बेशक हाल ही में तीसरे कार्यकाल की इच्छा जताई है, ये बात उन्होंने साफतौर पर NBC न्यूज़ के साथ एक टेलीफोन इंटरव्यू में कही. हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि अभी इस बारे में सोचना जल्दबाजी होगी लेकिन ये भी कहा कि वह मजाक नहीं कर रहे वैसे ट्रंप ने जब इस साल 8 जनवरी को अपने दूसरे टर्म की शपथ ली. तब से उनके मनमाने फैसलों, कार्यशैलीा और हावभाव को देखकर अमेरिका मीडिया ये अनुमान लगाने लगा था कि कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर वह तीसरे टर्म के लिए भी नियमों से परे जाकर दावा ठोंक दें.
उनका ये बयान 30 मार्च को सामने आया है. इस दौरान उनके फैसले और कार्यशैली अमेरिका में ही नहीं पूरी दुनिया में बहस और विवाद का विषय बन गए हैं. हम ये जानेंगे कि अमेरिका में क्या कोई शख्स दो टर्म से ज्यादा प्रेसीडेंट बन सकता है.
सवाल – क्या अमेरिका में कोई भी शख्स दो टर्म के आगे प्रेसीडेंट बन सकता है. नियम क्या हैं?
– अमेरिकी संविधान का 22वां संशोधन स्पष्ट रूप से कहता है कि कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित नहीं हो सकता, चाहे कार्यकाल लगातार हों या गैर-लगातार. यह संशोधन 1951 में लागू हुआ, जब फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने चार बार चुनाव जीतकर परंपरा तोड़ी थी. ट्रंप ने अपना पहला कार्यकाल 2017-2021 में पूरा किया. दूसरा 2025-2029 के लिए शुरू किया है. इस हिसाब से 2028 में तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ना संवैधानिक रूप से असंभव है, जब तक संविधान में बदलाव न हो.
सवाल – अमेरिका में क्या इस प्रावधान में संविधान संशोधन हो सकता है?
– हां, संशोधन हो सकता है लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है. इसके लिए कांग्रेस के दोनों सदनों (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट) में दो-तिहाई बहुमत चाहिए और साथ 50 में से 38 राज्यों की विधानसभाओं द्वारा अनुमोदन. ये प्रक्रिया बहुत जटिल और समय लेने वाली है. ऐतिहासिक रूप से ऐसा बदलाव दुर्लभ रहा है.
सवाल – ट्रंप ऐसा कैसे कर सकते हैं?
– ट्रंप के बयानों और उनके सहयोगियों (जैसे स्टीव बैनन) की टिप्पणियों से लगता है कि वे संभावित रास्तों पर विचार कर रहे हैं.
संवैधानिक संशोधन – ट्रंप समर्थक 22वें संशोधन को हटाने या बदलने की कोशिश कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रिपब्लिकन पार्टी का मजबूत समर्थन, कांग्रेस में भारी बहुमत, और कई राज्यों का साथ चाहिए. क्योंकि मौजूदा राजनीतिक माहौल में यह मुश्किल है, क्योंकि डेमोक्रेट्स और कुछ रिपब्लिकन भी इसका विरोध कर सकते हैं. खबरें ये आ रही हैं कि ट्रंप की कार्यशैली और मनमाने फैसलों से खुद उनकी रिपब्लिकन पार्टी के सांसद भी खुश बिल्कुल नहीं हैं.
सवाल – वैसे अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों में डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी दो तिहाई बहुमत में है या नहीं?
– संयुक्त राज्य अमेरिका की कांग्रेस के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में रिपब्लिकन पार्टी के पास दो तिहाई बहुमत है लेकिन सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है. लिहाजा ट्रंप किसी भी ऐसे कानून को कांग्रेस में ही पास कराने की स्थिति में नहीं हैं.
सवाल – इस इंटरव्यू में ट्रंप ने अपने तीसरे कार्यकाल की संभावना के बारे में क्या कहा है?
– उन्होंने कार्यक्रम की मेज़बान क्रिस्टन वेल्कर से तीसरे कार्यकाल की संभावना के बारे में कहा, “बहुत से लोग चाहते हैं कि मैं ऐसा करूं.” “लेकिन मुझे लगता है कि हमें अभी बहुत आगे जाना है. मैं वर्तमान पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.” हालांकि ट्रंप पहले भी कई बार रैलियों में ये बात कह चुके हैं. इंटरव्यू में पहली बार ट्रंप ने संकेत दिया कि वह इस विचार पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं, जिसे उनके सहयोगियों ने लगातार बढ़ावा दिया है. उन्होंने इस इंटरव्यू में ये भी कहा, “नहीं, नहीं मैं मज़ाक नहीं कर रहा हूं,” “मैं मज़ाक नहीं कर रहा हूं.”
जब वेल्कर ने ट्रंप से पूछा क्या उन्हें कोई योजना प्रस्तुत की गई थी. तो उन्होंने कहा कि नहीं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि “ऐसे तरीके हैं जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं.”
जब इंटरव्यूर वेल्कर ने पूछा कि क्या वो 2028 में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को टिकट देकर प्रेसीडेंट के लिए रखेंगे और फिर वेंस जीतने के बाद ये पद ट्रंप को सौंप देंगे. तब ट्रंप ने कहा,”यह एक” तरीका है जिससे ऐसा हो सकता है. लेकिन और भी हैं.”
सवाल – क्या अमेरिकी संविधान के अनुसार ट्रंप अगले चुनावों में उप राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं. जिससे वेंस प्रेसीडेंट बनने के बाद पीछे हट जाएं तो ये पद खुद ब खुद ट्रंप संभाल सकते हैं?
– ऐसा नहीं हो सकता. क्योंकि अमेरिका में 12वें संशोधन में कहा गया है कि “राष्ट्रपति के पद के लिए संवैधानिक रूप से अयोग्य कोई भी व्यक्ति संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति के पद के लिए योग्य नहीं होगा.” लिहाजा इस बात पर बहुत संदेह है कि ट्रंप को तीसरे कार्यकाल का रास्ता मिलेगा.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News