Last Updated:March 18, 2025, 06:46 IST
Russia Ukraine Ceasefire: रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप आज यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर बातचीत करेंगे. ट्रंप ने कहा कि युद्ध जल्द खत्म हो सकता है. पुतिन युद्धविराम पर सैद्धांतिक रूप से सहमत…और पढ़ें
पुतिन और ट्रंप में आज बात होगी.
हाइलाइट्स
- पुतिन और ट्रंप आज यूक्रेन युद्ध पर करेंगे बातचीत
- यूक्रेन 30 दिनों के युद्धविराम पर सहमत
- यूक्रेन ने एक मजबूत युद्धविराम की मांग की है
Russia Ukraine War Live Update: रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच आज बातचीत होगी. रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर यह बातचीत होगी. एक अमेरिकी अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि दोनों नेता यूक्रेन संघर्ष पर युद्धविराम के लिए हफ्तों में सहमति बना सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के लिए अमेरिका और रूस के बीच बहुत काम किया है और उन्हें उम्मीद है कि युद्ध जल्द ही खत्म हो जाएगा. पुतिन ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह युद्धविराम के विचार से सहमत हैं, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि इसे लागू करने के तरीके को लेकर उनके गंभीर सवाल हैं, जिसे लेकर वह ट्रंप से बात करना चाहेंगे. वहीं यूक्रेन ने 30 दिनों के युद्धविराम पर सहमति जता दी है.
लाइव अपडेट्स
- युद्धविराम पर भले ही यूक्रेन सहमत है, लेकिन यूरोप के देश पुतिन की आलोचना कर रहे हैं कि वह बिना शर्त और तत्काल युद्धविराम पर तैयार नहीं हैं. ब्रिटेन ने पुतिन पर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया है.
- क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, ‘मंगलवार को ऐसी बातचीत की तैयारी है.’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों नेता किन मुद्दों पर बात करेंगे. ट्रंप ने कहा है कि वे जमीन और पावर प्लांट्स पर चर्चा करेंगे.
- राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले महीने पुतिन से बात की थी. वहीं ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने पिछले गुरुवार को मॉस्को में पुतिन से मुलाकात की और युद्धविराम का प्लान प्रस्तुत किया था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 18, 2025, 06:46 IST
पुतिन और ट्रंप आज करेंगे बात, सीजफायर की हो पाएगी डील?
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News