Last Updated:March 08, 2025, 07:22 IST
Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस से समझौता करना यूक्रेन की तुलना में आसान होगा, क्योंकि पुतिन के पास सभी ताकत है. उन्होंने यूक्रेन को शा…और पढ़ें
ट्रंप ने कहा कि रूस से डील आसान है.
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस के साथ बातचीत आसान है
- उन्होंने कहा कि यूक्रेन के साथ डील मुश्किल है
- यूक्रेन से उन्होंने शांति पर बातचीत करने को कहा
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. लेकिन ऐसा नहीं लगता कि वह इसके लिए यूक्रेन को मनाने की कोशिश करेंगे. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि युद्ध को खत्म करने के लिए रूस के साथ किसी अंतिम समझौते पर पहुंचना यूक्रेन की तुलना में ज्यादा आसान है. उन्होंने कहा कि अब सब कुछ रूसी राष्ट्रपति पुतिन के हाथ में है. अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता रोक दी है, जिसके बाद रूस जमकर हवाई हमले कर रहा है. इसे लेकर ट्रंप ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए पुतिन की जगह कोई भी होता तो वह यूक्रेन पर बमबारी कर रहा होता.
हालांकि ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन की मदद करना चाहते हैं लेकिन यूक्रेन को गंभीरता दिखानी होगी और शांति समझौते की दिशा में काम करना होगा. ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा, ‘मुझे लगता है कि हम रूस के साथ अच्छी तरह आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी वे यूक्रेन पर जमकर बमबारी कर रहे हैं. यूक्रेन के साथ काम कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है, क्योंकि उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अंतिम समझौते पर पहुंचने के मामले में रूस के साथ डील करना आसान हो सकता है, जो आश्चर्यजनक है, क्योंकि उनके पास सभी कार्ड हैं.’
शांति के लिए अमेरिका-रूस में मीटिंग
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन और अमेरिका के बीच वार्ता अगले सप्ताह सऊदी अरब में होगी. जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सोमवार को सऊदी अरब जाएंगे और उनकी टीम अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए वहीं रुकेगी. उन्होंने कहा, ‘मैं शहजादे से मिलने के लिए सऊदी अरब जाने वाला हूं. उसके बाद मेरी टीम अमेरिकी भागीदारों के साथ काम करने के लिए सऊदी अरब में रहेगी. यूक्रेन शांति में सबसे अधिक रुचि रखता है.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 08, 2025, 07:22 IST
अब सबकुछ पुतिन के हाथ में है…रूस से डील करने की तैयारी में ट्रंप
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News