Agency:News18Hindi
Last Updated:January 23, 2025, 17:26 IST
Russia Ukraine War Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने का आह्वान किया है. ट्रंप ने पुतिन को प्रतिबंधों की चेतावनी देते हुए संघर्ष खत्म करने की मांग की थी. अब उनके इस बयान पर रूस का जव…और पढ़ें
रूस ने कहा है कि वह सीजफायर के लिए तैयार है.
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने का आह्वान किया
- रूस ने परस्पर सम्मानजनक संवाद की मांग की
- ट्रंप ने पुतिन को और प्रतिबंधों की चेतावनी दी
मॉस्को: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद रूस से युद्ध खत्म करने को कहा है. रूस ने भी अब कह दिया है कि वह युद्ध खत्म करने को तैयार है, लेकिन कहा है कि यह बातचीत परस्पर सम्मान पर आधारित होनी चाहिए. यानी उसकी मांग है कि बातचीत में इकतरफा फैसला न हो. गुरुवार को रूस ने ट्रंप को जवाब देते हुए कहा कि वह उनके साथ ‘परस्पर सम्मानजनक संवाद’ के लिए तैयार है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव से जब पत्रकारों ने पुतिन की टिप्पणियों को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, ‘हमें इसमें कुछ नया नहीं दिखाई देता है.’ ट्रंप की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल में साफ हो गया है कि उन्हें प्रतिबंध लगाने पसंद हैं. रूस उनके बयानों को गौर से देख रहा है.’
बुधवार को ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर पुतिन युद्ध खत्म करने पर सहमत नहीं होते तो वह मॉस्को पर और भी ज्यादा प्रतिबंध लगाएंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर हम किसी डील पर नहीं पहुंचते, तो हमारे पास रूस की ओर से अमेरिका या अन्य देशों को बेची जाने वाली हर चीज पर हाई टैक्स और प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा.’ हालांकि आगे उन्होंने कहा कि अमेरिका का इरादा ‘रूस को नुकसान पहुंचाने का नहीं है और उनका राष्ट्रपति पुतिन से हमेशा अच्छा संबंध रहा है.’
‘पुतिन के ऊपर कर रहा उपकार’
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘रूस की अर्थव्यवस्था विफल हो रही है. मैं राष्ट्रपति पुतिन पर बहुत बड़ा उपकार कर रहा हूं. अभी समझौता करें और इस मूर्खतापूर्ण युद्ध को खत्म करें. यह केवल और बदतर होता जाएगा.’ ट्रंप ने जोर देकर कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम समझौता होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर बाइडन की जगह वह राष्ट्रपति होते तो रूस और यूक्रेन का युद्ध कभी शुरू ही न होता. 2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद से ही रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगे हुए हैं और व्यापार लगभग ठप है.
ट्रंप से नाटो नहीं है खुश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही रूस से डील करना चाहते हैं. लेकिन इसे लेकर यूरोप की चिंता बढ़ गई है. यूरोप का मानना है कि जल्दबाजी में अगर युद्ध खत्म किया गया तो संघर्ष ऐसी जगह खत्म होगा जो यूक्रेन के लिए प्रतिकूल है. नाटो के महासचिव मार्क रूट ने इसी मुद्दे को उठाया है. मार्क रूट ने गुरुवार को चेतावनी दी कि यूक्रेन पर रूस की जीत को दुनिया में नाटो को कमजोर करने वाली ताकत के रूप में देखा जाएगा. जबकि इसकी विश्वसनीयता भी दांव पर होगी, जिसे फिर से वापस पाने में खरबों खर्च होंगे.
New Delhi,Delhi
January 23, 2025, 17:26 IST
हम बातचीत के लिए तैयार… ट्रंप की धमकी के बाद रूस ने दिया जवाब
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News