Last Updated:March 02, 2025, 15:23 IST
अमेरिका और यूक्रेन के बीच दुर्लभ खनिजों की डील ट्रंप और जेलेंस्की की कहासुनी के कारण नहीं हो सकी. पुतिन ने अमेरिका को रूस के खनिज भंडार का लालच दिया है और सहयोग की पेशकश की है.
पुतिन ने अमेरिका को दुर्लभ खनिज का ऑफर दिया.
हाइलाइट्स
- पुतिन ने अमेरिका को दुर्लभ खनिजों का लालच दिया.
- रूस अमेरिकी कंपनियों के साथ साझेदारी के लिए तैयार.
- ट्रंप और जेलेंस्की की कहासुनी से डील नहीं हो सकी.
वॉशिंगटन: अमेरिका यूक्रेन से दुर्लभ खनिजों को लेकर डील करना चाहता है. शुक्रवार को इससे जुड़ी डील पर हस्ताक्षर होने थे, लेकिन ट्रंप और जेलेंस्की में ऐसी जुबानी जंग हुई कि डील न हो सकी. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को रेयर अर्थ मिनरल्स का लालच दिया है. पुतिन ने संकेत दिया है कि वे दुर्लभ खनिजों पर अमेरिका के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुतिन ने कहा कि रूस अमेरिकी साझेदारों के साथ दुर्लभ खनिज क्षेत्र में काम करने के लिए तैयार है. इसमें निजी कंपनियां भी शामिल हैं.
पुतिन ने कहा, ‘हम अपने अमेरिकी साझेदारों के साथ सहयोग के लिए खुले रहेंगे, और जब मैं ‘साझेदार’ कहता हूं, तो मेरा मतलब केवल प्रशासनिक और सरकारी एजेंसियों से नहीं है, बल्कि उन निजी कंपनियों से भी है जो साथ काम करने में रुचि दिखाती हैं.’ पुतिन ने कहा है कि रूस के पास यूक्रेन की तुलना में काफी बड़ा दुर्लभ खनिज भंडार है. पुतिन ने कहा, ‘रूस के पास यूक्रेन से ज्यादा बड़ा दुर्लभ खनिज का भंडार है.’ पुतिन ने कहा कि दुर्लभ खनिज भंडार के मामले में रूस लीडर में से एक है.
BREAKING: Vladimir Putin hints at offering the U.S. a deal on rare-earth minerals, saying Russia has way more than Ukraine.
pic.twitter.com/8l0B4RoWBK— Benny Johnson (@bennyjohnson) March 1, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News