Agency:News18Hindi
Last Updated:February 11, 2025, 08:48 IST
PM Modi France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिले और रणनीतिक सहयोग व एआई पर चर्चा की. फ्रांस के बाद उनकी अमेरिका यात्रा महत्वपूर्ण है. फ्रांस में ही वह अमेरिका …और पढ़ें
पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति और अमेरिकी उपराष्ट्रपति से मिले. (PMO India)
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने पेरिस में मैक्रों और जेडी वेंस से मुलाकात की
- पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के बाद अमेरिका यात्रा महत्वपूर्ण है
- डिनर में सुंदर पिचाई, जस्टिन ट्रूडो और ओलाफ शोल्ज भी शामिल हुए
पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा पर गए हैं. यहां से वह अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे. पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे. वॉशिंगटन जाने से पहले पीएम मोदी फ्रांस से ही अमेरिका को साधने में जुट गए हैं. दरअसल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस के एलिसी पैलेस में डिनर का आयोजन किया था, जिसमें पीएम मोदी शामिल हुए. यहां गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ मुलाकात की. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में पीएम मोदी एक बड़े हॉल में जाते हैं, जहां पहले से जेडी वैंस मौजूद थे.
मैक्रों अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस से मिले और उन्होंने फिर पीएम मोदी की ओर इशारा किया. इसके बाद पीएम मोदी ने जेडी वैंस से हाथ मिलाया और कहा, ‘आपको बधाई, आपकी ग्रेट, ग्रेट विक्ट्री पर.’ इसपर जेडी वैंस ने हंसते हुए हां में जवाब दिया. डिनर में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज भी शामिल हुए. द्वितीय संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा में मैक्रों के साथ रणनीतिक सहयोग, एआई पर विस्तृत बातचीत होगी. लेकिन उनकी सबसे जरूरी यात्रा फ्रांस के बाद अमेरिका की होने वाली है.
Welcome to Paris, my friend @NarendraModi! Nice to meet you dear @VP Vance! Welcome to all our partners for the AI Action Summit.
Let’s get to work! pic.twitter.com/yatkrVYv9x
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) February 10, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News