न गोली चली, न बम, फिर भी रूस के पड़ोस में 3 अमेरिकी सैनिकों की मौत, हिल गई ट्रंप की सेना

0
3
न गोली चली, न बम, फिर भी रूस के पड़ोस में 3 अमेरिकी सैनिकों की मौत, हिल गई ट्रंप की सेना

Last Updated:April 01, 2025, 11:52 IST

US Army Lithuania: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लिथुआनिया में तीन अमेरिकी सैनिक एक हादसे का शिकार हुए. वे M88 हरक्यूलिस बख्तरबंद वाहन के साथ दलदल में फंस गए थे. छह दिन बाद वाहन को निकाला गया, लेकिन चौथे सैनिक की तल…और पढ़ें

अमेरिका के तीन सैनिक लिथुआनिया में मारे गए. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • तीन अमेरिकी सैनिक लिथुआनिया में हादसे का शिकार हुए
  • चौथे सैनिक की तलाश जारी है
  • 63 टन का वाहन दलदल से छह दिन बाद निकाला गया

विलनियस: रूस और यूक्रेन के बीच जब जंग चल रही है. इस बीच रूस के पास अमेरिकी सेना को बड़ा झटका लगा है. यूरोप के देश लिथुआनिया में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है. इसका कारण जंग नहीं है, बल्कि यह सभी लोग एक हादसे का शिकार हो गए. सोमवार को इन सैनिकों का M88 हरक्यूलिस बख्तरबंद वाहन दलदल से निकाला गया. पिछले सप्ताह यह डूब गया था. इसमें सवार चौथे सैनिक की तलाश जारी है, लेकिन मारा जा रहा है कि वह भी मारा जा चुका है. यूएस आर्मी यूरोप एंड अफ्रीका के मुताबिक, चौथे सैनिक की तलाश अब भी जारी है. यह हादसा पाब्रादे के पास हुआ, जहां सैनिक एक प्रशिक्षण मिशन पर थे.

यह इलाका बेलारूस की सीमा के करीब है. वहीं लिथुआनिया की सीमा रूस के कैलिनिनग्राद से जुड़ी हुई है. यूएस आर्मी ने एक बयान में कहा, ‘1st आर्मर्ड ब्रिगेड कॉम्बैट टीम, 3rd इन्फैंट्री डिवीजन के तीन सैनिक सोमवार को मृत मिले हैं. ये सैनिक 25 मार्च की सुबह अपने M88A2 हरक्यूलिस के साथ लापता हो गए थे. वे एक खराब हुए एक वाहन को सही करने और उसे खींचने के मिशन पर थे.’ अमेरिकी सेना ने उनकी पहचान उजागर नहीं की है. उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है.

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here