Last Updated:March 02, 2025, 12:06 IST
Trump Zelensky Row: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में तीखी बहस हुई. ट्रंप ने जेलेंस्की को शांति विरोधी बताया. पूर्व सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन का दा…और पढ़ें
वाइट हाउस के पूर्व अधिकारी ने कहा कि ट्रंप के मन में जेलेंस्की के लिए जहर पुतिन ने भरा.
हाइलाइट्स
- ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई
- पुतिन ने ट्रंप को जेलेंस्की के खिलाफ भड़काया
- वाइट हाउस के एक पूर्व अधिकारी ने दावा किया है
वॉशिंगटन: यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुक्रवार को तीखी बहस देखने को मिली. ओवल ऑफिस में बहस के दौरान ट्रंप ने साफ कहा कि जेलेंस्की शांति चाहते ही नहीं. इसके अलावा ट्रंप पहले भी जेलेंस्की की आलोचना करते रहे हैं, जो संकेत देता है कि वह उन्हें पसंद नहीं करते. अगर ऐसा है भी तो इसका सबसे बड़ा कारण रूसी राष्ट्रपति पुतिन हैं. अमेरिका के एक पूर्व अधिकारी ने दावा किया है कि जेलेंस्की के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही पुतिन ने ट्रंप के कानों में उनके खिलाफ जहर घोलना शुरू कर दिया था.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के पूर्व सलाहकार जॉन बोल्टन ने एक इंटरव्यू में यह दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2019 में जेलेंस्की के पद संभालने के बाद ट्रंप और पुतिन के बीच हुई एक फोनकॉल में उन्होंने खुद यह सुना था. बोल्टन के मुताबिक पुतिन ने ट्रंप से कहा था, ‘हम जानते हैं कि यह आदमी रूसी टीवी पर कॉमेडी करता था. वह एक कॉमेडियन के तौर पर ठीक है, लेकिन राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं है.’ बोल्टन का मानना है कि उनके इन शब्दों का ही असर है कि पिछले सप्ताह ट्रंप ने जेलेंस्की पर जोरदार हमला किया. ट्रंप ने पिछले सप्ताह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर जेलेंस्की को एक बिना चुनाव वाला तानाशाह और मामूली कॉमेडियन तक बता डाला.

डोनाल्ड ट्रंप के साथ जॉन बोल्टन. (फाइल फोटो)
पुतिन से प्रभावित हुए ट्रंप
बोल्टन ने अप्रैल 2018 से सितंबर 2019 तक ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में काम किया है. उन्होंने बताया कि फोनकॉल पर पुतिन ने जेलेंस्की को कमजोर बताया. 76 साल के बोल्टन ने जब से ऑफिस छोड़ा है तब से वह ट्रंप पर हमला करते रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने भी उन पर हमला करते हुए उन्हें एक मूर्ख और युद्ध भड़काने वाला व्यक्ति करार दिया. बोल्टन ने कहा, ‘जेलेंस्की के शपथ लेने के कुछ ही समय बाद, पुतिन ने फोन पर ट्रंप से बातचीत की थी. इसमें पुतिन ने ट्रंप के सामने जेलेंस्की का अपमान किया, जिससे मुझे लगता है कि वास्तव में ट्रंप प्रभावित हुए.’
जेलेंस्की को थप्पड़ मारने वाले थे ट्रंप?
रूस ने इस बात को लेकर आश्चर्य जताया है कि ‘ओवल ऑफिस’ में तीखी बहस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को थप्पड़ मारने से खुद को कैसे रोक लिया. अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में शुक्रवार को बैठक के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी और ट्रंप ने जेलेंस्की पर ‘लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने’ का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था.
बैठक के बाद जेलेंस्की अपना कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर व्हाइट हाउस से चले गए. उन्हें अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने थे. रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोव ने बैठक में हुई बहस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘टेलीग्राम’ पर लिखा कि व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का सबसे बड़ा झूठ यह दावा था कि 2022 में यूक्रेन अकेला पड़ गया था और उसके पास किसी का समर्थन नहीं था.
एजेंसी इनपुट के साथ.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 02, 2025, 12:06 IST
जेलेंस्की से खफा-खफा क्यों रहते हैं डोनाल्ड ट्रंप? पुतिन ने दिमाग में भरा जहर
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News