Last Updated:March 04, 2025, 06:48 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में तीखी बहस हुई. इससे नाराज ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता रोकने का आदेश दिया. यह बहस पूरी दुनिया में चर्चा का व…और पढ़ें
अमेरिका ने यूक्रेन की सैन्य सहायता रोकी.
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस करना जेलेंस्की को महंगा पड़ने वाला है. जेलेंस्की की तू-तू मैं-मैं से नाराज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को रोकने का आदेश दिया है. शुक्रवार को ओवल ऑफिस में ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई थी. इस बहस को पूरी दुनिया ने देखा था. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के इस सख्त कदम की जानकारी एक अमेरिकी अधिकारी ने दी है. वाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया है कि वह शांति पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हमें अपने साझेदारों से भी इस लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता की उम्मीद है.’
खबर अपडेट की जा रही है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 04, 2025, 06:44 IST
ट्रंप से पंगा लेना जेलेंस्की को पड़ा महंगा, US ने यूक्रेन की सैन्य सहायता रोकी
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News