मौसम वैज्ञानिक एओविन तूफान की बॉम्ब साइक्लोन से क्यों कर रहे हैं तुलना! जानें इसके पीछे की खास

Must Read

Storm Eowyn in UK : एओविन तूफान के कारण ब्रिटिश द्वीपों में खासकर आयरलैंड और स्कॉटलैं में तेज और विनाशकारी हवाएं चल रही हैं. शुक्रवार (24 जनवरी) की मध्यरात्रि तक 24 घंटों में तूफान के केंद्र में हवा का दबाव 50 मिलीबार तक गिर गया. हवा के दबाव में यह गिरावट विस्फोटक चक्रवातीय उत्पति की परिभाषा में आवश्यक मात्रा की दोगुने से भी ज्यादा है. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो एक ऐसा चक्रवाती तूफान जो काफी तेज और गंभीर दोनों होता है, जैसे कोई बम फटा हो, इसलिए एओविन तूफान को बॉम्ब साइक्लोन भी कहा जा सकता है.

दुनिया के इस भाग में सर्दी के मौसम में ऐसे तूफानों का बॉम्ब साइक्लोन बनना कोई असामान्य बात नहीं है. हालांकि, हाल के वर्षों में बहुत कम तूफानों में ही एओविन जैसे दबाव में गिरावट करने की क्षमता देखी गई.

मेट ऑफिस और मेट इरेन ने जारी किया था रेड अलर्ट

एओविन तूफान के असाधारण तीव्रता की भविष्यवाणी पहले ही की गई थी. इसी कारण से मेट ऑफिस और मेट इरेन ने आयरलैंड के पूरे द्वीप और सेंट्रल और दक्षिणी स्कॉटलैंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस रेड अलर्ट के माध्यम से लोगों को चेतावनी दी गई है कि करीब 80 से 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और अधिक प्रभावित जगहों पर यह 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार तक भी पहुंच सकती है.

114 मील प्रति घंटे की दर्ज की गई रिकॉर्ड ब्रेकिंग रफ्तार

उल्लेखनीय है कि आयरलैंड के पश्चिमी तट के मेस हेड पर एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग 114 मील प्रति घंटे की हवा की रफ्तार दर्ज की गई है. इसी तरह की तेज हवाओं ने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाई है और इसके कारण कई लोगों की जानें भी गई है और 1987 का कुख्यात ग्रेट स्टॉर्म भी ऐसे ही कुछ तूफानों में शामिल है.

वहीं, ग्रेट स्टॉर्म के दौरान पश्चिमी ससेक्स के शोरहम में हवा की रफ्तार को 115 मील प्रति घंटा मापा गया था. हालांकि, उसके बाद एनिमोमीटर ने हवा की गति को रिकॉर्ड करना बंद कर दिया. इसलिए कहा जा सकता है कि असलियत में इसकी रफ्तार और ज्यादा रही होगी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -