फ्रेंच प्रेसिडेंट को पत्नी ने जड़ दिया थप्पड़! मुंह छुपाते वायरल हुआ मैक्रों का वीडियो

spot_img

Must Read

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मैक्रों की पत्नी उन्हें थप्पड़ मारते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो ने फ्रांसिसी राष्ट्रपति भवन द एलिसी पैलेस में हलचल मचा दी है. इमैनुअल मैक्रों का यह वीडियो वियतनाम की राजधानी हनोई का है, जहां वह अपनी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों के साथ राजकीय यात्रा पर पहुंचे थे. इस घटना के बाद इमैनुअल मैक्रों वीडियो में मुंह छुपाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

यह वीडियो रविवार (25 मई, 2025) का बताया जा रहा है. फ्रेंच प्रेसिडेंट इमैनुअल मैक्रों जैसे ही फर्स्ट लेडी के साथ हनोई पहुंचते हैं और विमान का दरवाजा खुलता है तो वह अचानक पीछे हटते हैं, जबकि ब्रिगिट मैक्रों का मुंह पकड़कर उन्हें धक्का देते हुए दिख रही हैं. इस दौरान इमैनुअल मैक्रों को एहसास होता है कि विमान के बाहर नीचे मीडिया और कैमरामैन खड़े हैं तो वह थोड़ा झेंप जाते हैं. हालांकि, तुरंत ही उन्होंने स्थिति को संभाला और मुस्कुराकर मीडिया की तरफ हाथ हिलाया और फिर वह फ्लाइट में अंदर चले गए.

इसके बाद दोनों पति-पत्नी फ्लाइट से नीचे उतरे, लेकिन इस दौरान ब्रिगिट मैक्रों और फ्रेंच प्रेसिडेंट एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर नहीं आए. इमैनुअल मैक्रों उस वक्त थोड़े असहज भी महसूस कर रहे थे.

फ्रांसिसी राष्ट्रपति भवन द एलिसी हाउस ने पहले तो वीडियो को एआई जेनरेटेड बताकर इसे फेक करार दे दिया, लेकिन बाद में इसकी सत्यता की पुष्टि हो गई. इसके बाद प्रेसिडेंट हाउस ने आधिकारिक बयान में भी बदलाव कर दिया. फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों के एक करीबी दोस्त ने इसे पति-पत्नी का साधारण झगड़ा बताया है.

इमैनुअल मैक्रों और ब्रिगिट मैक्रों की लव स्टोरी काफी चर्चित है. दोनों के बीच 24 साल का फासला है. जब इमैनुअल मैक्रों 15 साल के थे तो उन्हें 39 साल की ब्रिगिट से प्यार हो गया था. ब्रिगिट पहले से शादी शुदा थीं और उनके तीन बच्चे भी थे. ब्रिगिट मैक्रों ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कैथोलिक स्कूल में ड्रामा टीचर थीं और इमैनुअल उनके स्टूडेंट थे. उस वक्त वह मैरिड थीं और उनकी शादी को करीब 20 साल हो चुके थे. उनका एक बच्चा इमैनुअल का क्लासमेट था और तभी दोनों की मुलाकात हुई थी.

इमैनुअल के परिवार को पहले लगा कि उनका बेटा ब्रिगिट की बेटी को डेट कर रहा है, लेकिन जब उन्हें दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया. उन्होंने इमैनुअल को पेरिस बोर्डिंग स्कूल भेज दिया. ब्रिगिट ने भी उनसे दूरी बना ली, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इस दौरान दोनों टच में रहे और करीब 10 साल उनका रिलेशनशिप चला. ब्रिगिट ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया और साल 2006 में दोनों की शादी हो गई. उस वक्त इमैनुअल मैक्रों की उम्र 29 साल थी.

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -