‘अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हैं समलैंगिक’, एलन मस्क के पिता ने किसे लेकर कर दिया ये दावा?

Must Read

Errol Musk claim on Former US President : दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा के जेंडर को लेकर एक अजीबोगरीब दावा किया है. उन्होंने कहा कि मिशेल ओबामा एक मर्द हैं, जो महिलाओं की तरह कपड़े पहनता है. इसके अलावा उन्होंने उनके पति और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के समलैंगिक होने का दावा किया है.

एरोल मस्क इंटरनेट पर अपने बेतुके बयानों के लिए जाने जाते हैं. ‘वाइड अवेक पॉडकास्ट’ पर जोशुआ रुबिन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान एलन मस्क के पिता ने कहा, “हमें पता चला कि बराक ओबामा एक समलैंगिक है, जिन्होंने एक पुरुष से शादी की है जो महिलाओं की तरह कपड़े पहनता है. हम सभी को यह पता चला. यह कोई सामान्य ज्ञान नहीं हैं.”

एरोल मस्क के दावे पर पॉडकास्ट के होस्ट जोशुआ रुबिन ने हैरानी के साथ पूछा, “मिशेल ओबामा एक पुरुष हैं?” इसपर एरोल ने कहा, “बिल्कुल, क्या आप नहीं जानते?”

एरोल मस्क ने एक साजिश का किया जिक्र

अपने दावे की पुष्टि करने के लिए एरोल मस्क ने एक साजिश के बारे में बताया, जो साल 2014 में वायरल हुआ था. उन्होंने कहा, “कॉमेडियन जॉन रिवर्स ने पूर्व फर्स्ट लेडी के जेंडर को लेकर एक मजाक किया था. इसके अलावा उसने बराक ओबामा को समलैंगिक कहा था.” उन्होंने कहा कि जॉन रिवर्स ने इस बात का जिक्र सार्वजनिक तौर पर किया था और दो हफ्ते के बाद उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने उसे मार दिया. ये एक सामान्य ज्ञान है. आप इसके बारे में कहीं भी पता कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि जॉन रिवर्स की ओबामा कपल के बारे में किए दावे के कुछ हफ्ते के बाद 4 सितंबर, 2014 को ब्रेन डैमेज के कारण मौत हो गई थी. हालांकि, उनके इस दावे का आज तक कोई सबूत नहीं मिला. एरोल ने आगे कहा कि मिशेल ओबामा वास्तविकता में एक मर्द हैं. मेरे पास उनके ट्रैकसूट पहने हुए कई फोटो है, जिनसे यह साबित होता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -