भारत में टेस्ला की लॉन्चिंग? एलन मस्क की प्लानिंग पर बोले PAK एक्सपर्ट- कुर्बानियां दें हम…

Must Read

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क इसी साल भारत आना चाहते हैं. उनके दौरे के साथ टेस्ला और स्टारलिंक सैटेलाइट की भारत में लॉन्चिंग की भी चर्चा तेज हो गई है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा का इस पर कहना है कि ये लोग पाकिस्तान में आकर क्यों बिजनेस नहीं करते हैं. आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के साथ लड़ाई पाकिस्तान लड़ता है, कुर्बानियां पाकिस्तानी देते हैं और बिजनेस करने ये भारत जाते हैं. 

कमर चीमा ने यह भी कहा कि वेस्टर्न इनवेस्टर के पाकिस्तान न आने की वजह चीन है. पाकिस्तान को लेकर दुनिया सोचती है कि यहां चाइनीज कॉलोनी बन चुकी है. हालांकि, उनका यह भी कहना है कि अगर कोई इनवेस्टर यहां आ भी जाता है तो पुलिस से लेकर अवाम तक सब उन्हें चीर देते हैं, सब अपना कट मारते हैं.

क्यों इनवेस्टर नहीं आते पाकिस्तान? कमर चीमा ने पूछा
कमर चीमा ने सवाल किया, ‘मेरा सवाल एक बड़ा सीधा सा है कि अमेरिकंस पाकिस्तान क्यों नहीं आते? उन्हें आना चाहिए पाकिस्तान. हमने तो कुर्बानियां दी हैं. हम अमेरिका के साथ मिलकर दहशतगर्दी के खिलाफ जंग लड़ते रहे हैं. जनाब हम दें कुर्बानियां और इनवेस्टमेंट सारी इंडिया चली जाए. फिर कहते हैं कि हम इंडिया से जल रहे हैं. ये जलन नहीं है हम उन्हें एट्रेक्ट करना चाहते हैं कि पाकिस्तान में इनवेस्ट करें.’

तालिबान के खिलाफ लड़े हम और इनवेस्ट कर रहे भारत में, बोले PAK एक्सपर्ट
पाक एक्सपर्ट ने कहा कि जब तालिबान से लड़ना हो तो हम तैयार और जब इनवेस्टमेंट की बारी आए तो इंडिया. उन्होंने कहा कि वैसे अमेरिकंस इनवेंस्टमेंट करते हैं, वो भी सच्चे हैं, लेकिन हमारी कपैसिटी कोई नहीं है. हम चाइना के साथ बिजी हैं, चाइनीज खुद ही प्रोपोजल बना लेते हैं. पैसे भी आ गए और हम उसमें से कट मारते हैं. हम भी तो चोरियां करते हैं. 

क्या बलूचिस्तान में इनवेस्ट करने की सोच रहा अमेरिका
कमर चीमा का कहना है कि शायद अमेरिका भी बलूचिस्तान में इनवेस्ट करे. उन्होंने कहा कि अब सुनने में आ रहा है कि बलूचिस्तान के मिनरल सेक्टर को लेकर अमेरिका के साथ बात चल रही है. अगर अमेरिका बलूचिस्तान में आ जाता है तो आप देखेंगे कि सारी जियो स्ट्रेटेजिक कॉम्पटीशन जो है, गेम बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान चाह रहा है कि अगर यहां चीन काम कर रहा है तो अमेरिका को भी दो. दुनिया में पाकिस्तान को लेकर ऐसी सोच है कि वह एक चाइनीज कॉलोनी बन गया है, लेकिन चीन तो किसी मुद्दे पर हमारे साथ खड़ा नहीं होता है. 

‘इनवेस्टरों को लूटते हैं पाकिस्तानी’, बोले कमर चीमा
कमर चीमा ने कहा कि सारे इनवेस्टर इंडिया जा रहे हैं और पाकिस्तान हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है. सारे बिजनमैन के जहाज उड़कर इंडिया पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी हुकूमत कहानियां सुना रही है कि ये कर देंगे, वो कर देंगे. आधी अवाम केएफसी के पीछे पड़ी है, उसे जूते मार रही है. आधी अवाम अमेरिका को गालियां दे रही है. आधी अरबियों को गालियां दे रही है. अवाम पागल हो चली है, इनवेस्टर आ नहीं रहे. इनवेस्टर आ भी जाएं तो हम खा पी जाते हैं. पहले तो हम इनवेस्टरों को चीरते हैं, फिर उनसे भत्ते लेते हैं, फिर हमारी पुलिस भी भत्ते लेती है. 

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -