SpaceX New Project: अरबपति स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने स्पेस ट्रैवल को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि स्पेसएक्स की महत्वाकांक्षी अर्थ-टू-अर्थ अंतरिक्ष यात्रा परियोजना जल्द ही वास्तविकता में बदल जाएगी. एलन मस्क अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट के जरिए एक घंटे से भी कम समय में धरती के प्रमुख शहरों के बीच यात्रा संभव हो सकेगी. 10 साल पहले स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट प्रस्तावित किया गया था. इसे दुनिया का सबसे का पॉवरफुल रॉकेट माना जाता है.
एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर किया था इसका ऐलान
स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने 6 नवंबर को यह दावा क एक्स यूजर के पोस्ट किए गए वीडियो का जवाब देते हुए किया था. सोशल मीडिया यूजर ने जवाब देते कहा था कि ट्रंप प्रशासन के दौरान स्पेसएक्स को अपना स्टारशिप अर्थ-टू-अर्थ उड़ाने के लिए संघीय विमानन प्रशासन से मंजूरी मिल सकती है.
1000 यात्री कर सकेंगे सफर
इस वीडियो में बताया गया है कि अब लंबी दूरी की यात्रा करने में 30 मिनट से भी कम समय लगेगा. आप एक घंटे से भी कम समय में दुनिया के किसी भी शहर में पहुंच सकते हैं. इस वीडियो का जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा, “ऐसा हो सकता है. स्पेसएक्स ने ऐसी तकनीक बनाई है, जिसमे स्टारशिप कक्षा में लॉन्च होने के बाद अंतरिक्ष में गहरे जाने के बजाय पृथ्वी के समानांतर यात्रा कर सकता है. इससे दुनिया के भर के देशों के बीच तेज परिवहन संभव हो पाएगा.” स्टेनलेस स्टील से बना 395 फुट का स्टारशिप एक साथ 1000 लोगों को लेकर यात्रा कर सकता है.
30 मिनट में पहुंच जाएंगे सैन फ्रांसिस्को
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसएक्स ने कहा है कि लॉस एंजेल्स और टोरंटो के बीच यात्रा का 24 मिनट, लंदन और न्यूयॉर्क के बीच 29 मिनट, जबकि दिल्ली और सैन फ्रांसिस्को के बीच 30 मिनट जितना कम हो सकता है. इस यात्रा में यात्रियों को टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान गुरुत्वाकर्षण बल का अनुभव भी होगा. इस दौरान यात्रियों को सीट बेल्ट लगाए रखना होगा. करीब 10 साल पहले स्पेसएक्स ने इस प्लान को दुनिया के सामने रखा था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News