अमेरिका से निकाले जाने की धमकी पर एलन मस्क का करारा जवाब, ट्रंप को लेकर कहा – ‘बहुत मन है कि…

Must Read

Donald Trump Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बीच अभी तक विवाद चल रहा है. मस्क और ट्रंप ने फिर से एक-दूसरे के खिलाफ बयान दिया है. ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वे एलन मस्क को अमेरिका से बाहर निकाल सकते हैं. अब मस्क ने ट्रंप के इस बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि मेरा भी पलटवार करने का बहुत मन है. 

दरअसल ट्रंप ने ‘फॉक्स न्यूज’ से बातचीत करते हुए कहा था कि हम एलन मस्क को डिपोर्ट करने के बारे में सोच सकते हैं. इसको लेकर ट्रंप ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्रंप के इंटरव्यू वाली पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, ”पलटवार करने का बहुत मन है. लेकिन खुद को रोक रहा हूं.” ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी. 

इलेक्ट्रिक कारों को लेकर क्या बोले थे ट्रंप

ट्रंप ने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट लिखा था, “मुझे राष्ट्रपति पद के लिए सपोर्ट करने से बहुत पहले ही एलन मस्क को पता था कि मैं ईवी जनादेश के सख्त खिलाफ हूं. यह हमेशा मेरे कैंपेन का एक अहम हिस्सा रहा है. इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन हर किसी को एक ईवी कार खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.”

राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क को दी थी धमकी

डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को धमकी देते हुए कहा, “एलन मस्क को इतिहास में किसी अन्य इंसान से कहीं ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है. अगर सब्सिडी नहीं मिली तो एलन को शायद अपनी दुकान बंद करनी होगी और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना होगा. बिना सब्सिडी के कोई और रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन संभव नहीं होगा.” साथ ही उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डॉज) के कामकाज की जांच करने की बात की. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद एलन मस्क को यह डिपार्टमेंट सौंपा गया था.

अपडेट जारी है…

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/elon-musk-reaction-on-us-president-trump-statement-deporting-him-2972406

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -