Elon Musk on 2028 US Elections: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एलन मस्क ने अपना वादा निभाते हुए शनिवार (05 जुलाई, 2025) को अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने का ऐलान किया है. यह फैसला उन्होंने उस समय लिया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा खर्च वाला वन बिग ब्यूटीफुल बिल कांग्रेस से पास हुआ है.
कुछ समय पहले तक मस्क, ट्रंप के समर्थन में थे. उन्होंने ट्रंप के 2024 के चुनाव के लिए करोड़ों डॉलर दिए थे और उनके साथ मिलकर सरकार का खर्च कम करने के लिए काम भी किया था, लेकिन अब दोनों के बीच मतभेद हो गए हैं, खासकर ट्रंप के नए खर्च बिल को लेकर. मस्क का कहना है कि इस बिल से अमेरिका पर भारी कर्ज बढ़ेगा.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर क्या बोले एलन मस्क?
एक सोशल मीडिया यूजर ने जब मस्क से पूछा कि क्या वह 2026 के मिड-टर्म चुनाव या 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगे तो मस्क ने जवाब दिया- Next Year (अगले साल).
Midterms or 2028?
— Evan (@StockMKTNewz) July 5, 2025
मस्क ने लोगों से पूछा था ये सवाल
इससे एक दिन पहले मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोल किया था और लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें एक नई पार्टी चाहिए. पोल में करीब 2 गुना ज्यादा लोगों ने नई पार्टी के पक्ष में वोट दिया.
इसके बाद मस्क ने लिखा, “आज अमेरिका पार्टी बनाई गई है ताकि आपकी आजादी आपको वापस मिल सके.” मस्क का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राजनीति में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टियों से लोगों की नाराजगी बढ़ रही है. अब मस्क खुद राजनीति में उतरकर एक नया विकल्प देना चाहते हैं.
ट्रंप के बिल को देश की अर्थव्यवस्था पर बोझ मानते हैं मस्क
मस्क इस बिल को देश की अर्थव्यवस्था पर बोझ मानते हैं और उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी कि जो सांसद इस बिल का समर्थन करेंगे, उन्हें हटाने के लिए वह पैसा खर्च करेंगे.
ट्रंप ने दी थी मस्क को धमकी
इस हफ्ते की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने विरोध जारी रखा, तो उनके बिजनेस को दी जा रही फेडरल सब्सिडी वापस ले ली जाएगी और यहां तक कि उन्होंने मस्क को अमेरिका से डिपोर्ट करने की बात भी कही थी.
Elon Musk New Party: एलन मस्क अमेरिका में बनाएंगे तीसरी बड़ी पार्टी, ट्रंप को फायदा होगा या नुकसान?
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/elon-musk-political-entry-formed-america-party-hint-on-2028-us-presidential-election-donald-trump-big-beautiful-bill-trump-vs-musk-news-in-hindi-2974535