Vivian Jena Wilson Interview: एलन मस्क की एक्स वाइफ जस्टिन विल्सन से पहली बेटी विवियन जेना विल्सन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उनके कितने भाई बहन हैं. विवियन ये भी बताया कि उनके पिता एलन मस्क के साथ उनके कैसे रिश्ते हैं. इस दौरान विवियन जेना विल्सन ने कई बड़े खुलासे किए.
इन दिनों एलन मस्क अपने परिवार को लेकर विवादों में घिरे हैं. राइटर एशले सेंट क्लेयर ने भी बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि उन्होंने मस्क के बच्चे को जन्म दिया है. इसको लेकर विवियन जेना विल्सन से ये सवाल किया गया था. 2004 में जन्मी विवियन पहले एक लड़का थीं. उनका नाम जेवियर मस्क रखा गया था, लेकिन साल 2022 में उन्होंने अपने ट्रांस होने के बारे में दुनिया को बताया और जेंडर बदलवा लिया.
कैसे हैं पिता एलन मस्क के साथ रिश्ते?
विवियन से सबसे पहले ये पूछा गया कि उनका उनके पिता के साथ कैसा रिश्ता है. 20 साल की विवियन ने बताया कि उनके पिता के साथ खास करीबी नहीं है. ये भी बताया कि वह आर्थिक रूप से मस्क पर निर्भर भी नहीं हैं. यहां तक कि पांच सालों से विवियन ने मस्क से बात भी नहीं की.
नहीं पता मेरे कितने भाई-बहन: विवियन
एलन मस्क और उनके बच्चों के लेकर विवियन से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि वह सच में नहीं जानती कि उनके कितने भाई बहन हैं और न ही परिवार के बारे में कोई जानकारी है. खास बात ये है कि एलन मस्क के बच्चे होने के बारे में, जैसे दुनिया को पता चलता है, ठीक उन्हें भी सोशल मीडिया के जरिये ही इसकी खबर होती है. विवियन ने साफ कहा कि न ही वह एलन मस्क के फैमिली ट्री के साथ रिश्ता रखने में और न ही उनके बारे में जानकारी रखने में इंटरेस्टेड हैं.
पिता और बेटी के बीच इतनी दूरियां!
पिता एलन मस्क और विवियन के बीच दूरियां इतनी ज्यादा हैं कि वह उनके बारे में सोशल मीडिया से जानकारी हासिल करती हैं. अमेरिका छोड़ने के बाद विवियन ने न सिर्फ एक्स छोड़ा, बल्कि अपने पिता की थ्रेड्स और ब्लूस्की पर आलोचना की. विवियन ने बताया कि वह न्यूज में अपने पिता के बारे में देखती हैं और सोचती हैं कि ये सब बकवास है. इतना ही नहीं विवियन का कहना है कि शायद उनको मस्क से जुड़ी खबरों को लेकर पोस्ट करना चाहिए, जो वो अक्सर करती हैं.
पिता से नहीं डरती हैं विवियन
एलन मस्क के पास डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में भूमिका होने का बावजूद भी वह उनसे नहीं डरती हैं. विवियन का कहना है कि क्या उनको अपने पिता से डरना चाहिए क्योंकि उनके पास बहुत पैसा है, लेकिन उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है. अगर वो ट्विटर के मालिक हैं तो उन्हें इस बात की बधाई हो.
एलन मस्क की बेटी ने खुद को बताया लेफ्टिस्ट
विवियन ने खुद को लेफ्टिस्ट बताते हुए कहा कि वह मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में विश्वास रखती हैं. उनका मानना है कि घर, खाना-पानी मानवाधिकार हैं. अमेरिका में पैसों की असमानता है, जो वहां कि सबसे बड़ी समस्या है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News