Last Updated:July 06, 2025, 06:01 IST
College Dropout Success Story: दुनियाभर में पढ़ाई को बहुत महत्व दिया जाता है. लेकिन हमारे सामने कई ऐसे सफल लोगों के भी उदाहरण हैं, जिन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़कर अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दी.
College Dropout Success Story: कई कॉलेज ड्रॉपआउट्स ने अपनी ग्लोबल पहचान बनाई है
हाइलाइट्स
- बिल गेट्स ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की थी.
- स्टीव जॉब्स की पढ़ाई भी अधूरी रह गई थी.
- मार्क जुकरबर्ग ने कॉलेज में फेसबुक की नींव रखी थी.
इसमें कोई शक नहीं है कि पढ़ाई-लिखाई करना बहुत जरूरी है. लेकिन थ्योरेटिकल नॉलेज के साथ ही प्रैक्टिकल अनुभव भी बहुत मायने रखता है. असफलता या शिक्षा का अभाव ग्रोथ में बाधा का कारण नहीं है. अगर आपके पास अच्छा आइडिया हो और उसे साकार करने की ललक भी हो तो रिस्क लेकर इनोवेशन के जरिए दुनिया बदल सकते हैं. जानिए ऐसे कॉलेज ड्रॉपआउट्स के बारे में, जो आज करोड़ों में कमाई कर रहे हैं और जिनका नाम दुनियाभर में गूंजता है.
बिल गेट्स, कॉलेज: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (2 साल बाद ड्रॉपआउट)
स्टीव जॉब्स, कॉलेज: रीड कॉलेज, ओरेगन (6 महीने बाद ड्रॉपआउट)
एपल के को फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs Apple) ने Stephen Gary Wozniak के साथ मिलकर एपल को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बनाया. उनकी मृत्यु (2011) के समय उनकी संपत्ति करीब 7 अरब डॉलर थी. स्टीव जॉब्स ने रुपयों की कमी के कारण कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी. बाद में उन्होंने अपने गैरेज से एपल की शुरुआत की थी.
Mark Zuckerberg: मार्क जुकरबर्ग, कॉलेज: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (2 साल बाद ड्रॉपआउट)
Elon Musk: एलन मस्क, कॉलेज: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (पीएचडी, 2 दिन बाद ड्रॉपआउट)
टेस्ला, स्पेसएक्स और न्यूरालिंक के संस्थापक एलन मस्क की संपत्ति 2024 में करीब 250 अरब डॉलर (लगभग 21 लाख करोड़ रुपये) थी. एलन मस्क ने कनाडा से अमेरिका जाकर पढ़ाई शुरू की लेकिन Zip2 और बाद में स्पेसएक्स और टेस्ला जैसे इनोवेशंस के लिए उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी.
Ralph Lauren: राल्फ लॉरेन, कॉलेज: बारूक कॉलेज, न्यूयॉर्क (2 साल बाद ड्रॉपआउट)
About the Author
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h…और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/career/education-success-story-of-college-dropout-richest-person-in-the-world-elon-musk-bill-gates-steve-jobs-mark-zuckerberg-ralph-lauren-9366315.html