नई दिल्ली (Study in USA Universities, Donald Trump). अमेरिका की कई यूनिवर्सिटी ने अपने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स और स्टाफ को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले यूएसए लौटने की अपील की है. अमेरिका में राष्ट्रपति का कार्यकाल 20 जनवरी 2025 से शुरू होगा. इसका मतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उसी समय शपथ ग्रहण करेंगे. माना जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विदेशियों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर सकते हैं.
अमेरिकी यूनिवर्सिटी की इस अपील के बाद से आशंका जताई जा रही है कि ट्रंप प्रशासन यात्रा संबंधी कुछ प्रतिबंध लगा सकता है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के पहले ही दिन अर्थव्यवस्था और इमिग्रेशन के मुद्दों पर कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे. इसीलिए अमेरिकी यूनिवर्सिटी चाहती हैं कि विदेशी स्टूडेंट्स इससे पहले ही कैंपस लौट आएं.
टेंशन में हैं इंटरनेशनल स्टूडेंट्स
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी, 2025 से ऑफिशियली अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर देश की कमान संभाल लेंगे. उनकी वापसी से पहले ही इंटरनेशनल स्टूडेंट्स और यूनिवर्सिटीज को टेंशन सताने लगी है. सभी को ट्रंप के पहले कार्यकाल की तरह इस बार भी यात्रा प्रतिबंध (US Travel Advisory), वीजा समस्याएं (US Student Visa) और पॉलिसी (US Immigration Policy) में बदलाव का डर सता रहा है. माना जा रहा है कि ट्रंप की वापसी से मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
1 महीने में लौटें अमेरिका
अमेरिकी यूनिवर्सिटीज ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स से 20 जनवरी 2025 से पहले अमेरिका लौटने की अपील की है. ज्यादातर विदेशी स्टूडेंट्स सेमेस्टर ब्रेक या स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए नवंबर-दिसंबर में अमेरिका से बाहर चले जाते हैं. ऐसे में अगर ट्रंप सरकार वीजा नियमों में बदलाव करेगी तो स्टूडेंट्स को आसानी से स्टूडेंट वीजा नहीं मिल पाएगा. माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप कुछ देशों के स्टूडेंट्स पर बैन भी लगा सकते हैं.
लागू हो सकती हैं नई नीतियां
यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट (UMass Amherst) ने कई अन्य संस्थानों के साथ मिलकर यह एडवाइजरी जारी की है. इसमें इंटरनेशनल स्टूडेंट्स, स्कॉलर्स और स्टाफ को ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका लौटने का आग्रह किया गया है. ग्लोबल अफेयर्स ऑफिस की ट्रैवल एडवाइजरी में लिखा है- यह सलाह पूरी सावधानी बरतते हुए दी जा रही है क्योंकि नया राष्ट्रपति प्रशासन अपने कार्यकाल के पहले दिन ही नई नीतियां लागू कर सकता है.
Tags: Abroad Education, Donald Trump, Foreign university, University education
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 12:37 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News