Last Updated:March 19, 2025, 15:33 IST
USA, Ranjani Srinivasan:भारत की एक लड़की को अमेरिका छोड़ना पड़ा. यह लड़की यहां पढ़ाई करने कोलंबिया यूनिवर्सिटी आई थी. अब इसकी फोटो वायरल हो रही है और हर तरफ इसके बारे में चर्चा हो रही है. तो आइए आपको बताते हैं …और पढ़ें
Indian Girl, Ranjani Srinivasan: भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन ने अमेरिका छोड़ा.
हाइलाइट्स
- रंजनी श्रीनिवासन ने अमेरिका से सेल्फ-डिपोर्ट किया.
- फिलिस्तीन समर्थन के कारण रंजनी का वीजा रद्द हुआ.
- वह कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही थीं.
Indian Student, Ranjani Srinivasan: आपको बता दें कि अमेरिका छोड़ने वाली इस लड़की का नाम रंजनी श्रीनिवासन है. रंजनी श्रीनिवासन ने खुद को अमेरिका से सेल्फ-डिपोर्ट किया है. वह कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अर्बन प्लानिंग में पीएचडी कर रही थीं, लेकिन फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने के कारण उनका वीजा 5 मार्च को रद्द कर दिया गया. उन पर आरोप लगाया गया कि वे हिंसा और आतंकवाद का समर्थन कर रही थीं और हमास से जुड़ी गतिविधियों में शामिल थीं, जिसकी वजह से उन्हें अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने का आदेश मिला, लेकिन उन्होंने स्वेच्छा से देश छोड़ने का फैसला किया.
रंजनी ने भारत से किया ग्रेजुएशन
भारत की रहने वाली रंजनी श्रीनिवासन की पढ़ाई-लिखाई भारत में ही हुई है. उन्होंने सीईपीटी यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से डिजाइन में बैचलर डिग्री प्राप्त की है. इसके बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से डिजाइन में मास्टर्स किया. फिर कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अर्बन प्लानिंग में एम.फिल के लिए एडमिशन लिया. वह फिलहाल F-1 स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका में रह रही थीं.
किन छात्रों पर हुई कार्रवाई?
रंजनी श्रीनिवासन अकेली नहीं हैं, जिन पर कार्रवाई हुई है. फिलिस्तीन की एक स्टूडेंट लिका कोर्डिया को भी गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उनका स्टूडेंट वीजा 2022 में ही खत्म हो चुका था. इसी तरह फिलिस्तीनी छात्र महमूद खलील को भी हिरासत में लिया गया, क्योंकि वे कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों के मुख्य आयोजकों में से एक थे.
यूनिवर्सिटी पर ट्रंप सख्त
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी को मिलने वाली 400 मिलियन डॉलर (करीब 3,320 करोड़ रुपये) की सरकारी मदद पर रोक लगा दी है. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि अगर कोई छात्र हिंसा और आतंकवाद का समर्थन करता है, तो उसे अमेरिका में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. अमेरिका अपने यहां रहने वाले प्रवासियों को सेल्फ-डिपोर्ट यानी खुद से निर्वासन का विकल्प दे रहा है. इसी कानून के तहत भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन ने भी अमेरिका छोड़ दिया है.
March 19, 2025, 15:30 IST
Indian Girl: कौन है वह भारतीय लड़की, जिसे छोड़ना पड़ा अमेरिका, गई थी P.HD करने
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News