Diwali 2024 Holidays: विदेश में भी मनाई जाती है दिवाली, अमेरिका के स्कूल भी रहेंगे बंद, देखिए लिस्ट

Must Read

नई दिल्ली (Diwali 2024 Holidays). दिवाली भारत के सबसे प्रमुख त्योहारों में शामिल है. इसका सेलिब्रेशन 4-5 दिनों तक चलता है. इस खास पर्व पर लोग सोना, चांदी, गाड़ी, बर्तन, नए कपड़े आदि खरीदे जाते हैं. दिवाली पर स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान, बैंक और ऑफिस बंद रहते हैं. लोग घरों व प्रतिष्ठानों में पूजा-पाठ करते हैं, दोस्तों-रिश्तेदारों से मिलते हैं और अच्छे खान-पान का लुत्फ उठाते हैं. अब भारत के साथ ही कई अन्य देशों में भी दिवाली की छुट्टी रहती है.

यह तो सभी जानते हैं कि भारत में दिवाली बहुत धूमधाम से मनाई जाती है (Diwali Holidays 2024). लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि कई अन्य देशों में भी इस त्योहार का उतना ही महत्व है? नेपाल, बाली, सिंगापुर समेत कई देशों में दिवाली पर खूब रौनक रहती है. अमेरिका के कुछ स्टेट्स में भी दिवाली की सरकारी छुट्टी रहती है. इससे आप समझ सकते हैं कि सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका व अन्य कई देशों में भी दिवाली की छुट्टी रहेगी.

America Diwali Holiday: अमेरिका में पास हुआ कानून
अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति दिवाली के खास अवसर पर व्हाइट हाउस में दीप भी प्रज्वलित करते हैं (Diwali Celebration in White House). संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के पेनसिल्वेनिया प्रांत ने दिवाली पर्व के मौके पर ऑफिशियल छुट्टी घोषित करने वाला एक कानून पास किया है. इस विधेयक को पेनसिल्वेनिया सीनेट ने 50-0 से पास किया. बता दें कि पेनसिल्वेनिया में करीब 2,00,000 साउथ एशियंस रहते हैं और उनके लिए रोशनी का उत्सव एक खुशी का मौका होता है.

New York Diwali Celebration: न्यूयॉर्क में भी मिलती है सरकारी छुट्टी
पिछले साल न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने 2023 से न्यूयॉर्क सिटी में स्थित स्कूलों में दिवाली के दिन सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की थी (New York Diwali Holiday). यहां ईद पर भी छुट्टी रहती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिवाली का त्योहार सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बसे हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन लोग हंसी-खुशी के साथ मनाते हैं. भारत के अलावा भी कई देशों में दिवाली पर आतिशबाजी की जाती है.

Diwali 2024 Holidays: इन देशों में भी मिलेगी दिवाली की छुट्टी

फिजी: फिजी में 1879 से दिवाली के अवसर पर सरकारी छुट्टी दी जा रही है. वहां यह त्योहार ज्यादातर कम्युनिटीज में मनाया जाता है.

मलेशिया: मलेशिया की सरकारी छुट्टियों वाली लिस्ट में दिवाली भी शामिल है. वहां इसे हरी दिवाली कहा जाता है. इस अवसर पर ऑयल बाथ का चलन है.

मॉरिशियस: मॉरिशियस में हिंदू आबादी को देखते हुए दिवाली पर सरकारी छुट्टी का प्रावधान है. इस द्वीप पर दीपावली के खास अवसर पर लैंप जलाए जाते हैं और घरों को भी सजाया जाता है.

नेपाल: नेपाल में दिवाली को तिहार या स्वन्ति कहा जाता है. वहां इस पर्व को 5 दिनों तक मनाया जाता है. हालांकि वहां इसका राष्ट्रीय अवकाश नहीं होता है.

श्रीलंका: श्रीलंका के तमिल भाषी निवासी दिवाली मनाते हैं. वहां के कुछ इलाकों में सरकारी छुट्टी दी जाती है. कुछ कम्युनिटीज के रिवाज भारत से अलग होते हैं.

सिंगापुर: सिंगापुर में दिवाली के अवसर पर सरकारी छुट्टी रहती है. वहां कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, खासतौर पर लिटिल इंडिया में.

दक्षिण अफ्रीका, त्रिनिदाद और टोबैगो में भी दिवाली के अवसर पर पब्लिक हॉलिडे दी जाती है.

Tags: America News, Diwali, Diwali Celebration, School closed

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -