Study in USA: अमेरिका से करें ये 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, नौकरी की लगेगी लाइन, लाखों में होगी सैलरी

Must Read

नई दिल्ली (Study in USA, Short Term Courses). रिज्यूमे में अमेरिका का टैग लगाने के लिए वहां की किसी भी यूनिवर्सिटी के शॉर्ट टर्म कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं (Study in America). फुल टाइम कोर्सेस की तुलना में इनकी फीस कम होती है. ज्यादातर शॉर्ट टर्म कोर्स 3 महीने से 1 साल की ड्यूरेशन के होते हैं. इन दिनों मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मार्केटिंग, बिजनेस जैसे क्षेत्रों से जुड़े शॉर्ट टर्म कोर्स डिमांड में हैं.

शिक्षा के क्षेत्र में अमेरिका से किसी की तुलना नहीं की जा सकती है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में टॉप-500 में 74 यूनिवर्सिटीज अमेरिका की हैं. हर साल लाखों भारतीय स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं. अमेरिका में पढ़ाए जाने वाले शॉर्ट टर्म कोर्स से स्किल्स को बेहतर करने में मदद मिल सकती है. साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग और मैथमेटिक्स जैसे विषयों में भी शॉर्ट-टर्म कोर्स उपलब्ध हैं. जानिए 2025 के लिए टॉप-5 शॉर्ट टर्म कोर्स.

 High Paying Short Term Courses: अच्छी सैलरी वाले शॉर्ट टर्म कोर्स
कई ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद आपको लाखों की सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है. कुछ अमेरिकी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन / डिस्टेंस मोड में भी शॉर्ट टर्म कोर्स में एडमिशन लेने की सुविधा देती हैं. जानिए 2025 में कौन से शॉर्ट टर्म कोर्स ट्रेंड में रहेंगे.

1. बिजनेस मैनेजमेंट (Business Management): अमेरिका की कई यूनिवर्सिटी बिजनेस मैनेजमेंट में शॉर्ट टर्म कोर्स ऑफर करती हैं. इसके लिए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस और व्हार्टन स्कूल ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया में एडमिशन ले सकते हैं.

2. डेटा साइंस और एनालिटिक्स (Data Science & Analytics): डेटा साइंस और एनालिटिक्स में शॉर्ट टर्म कोर्स करने के लिए आप स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) या कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक) में आवेदन कर सकते हैं.

3. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (AI & ML): आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में शॉर्ट टर्म कोर्स करने के लिए कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले या यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन को बेस्ट माना जाता है.

4. फाइनेंस और अकाउंटिंग (Finance & Accounting): फाइनेंस और अकाउंटिंग में शॉर्ट टर्म कोर्स करने के लिए न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस, यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस या व्हार्टन स्कूल ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया में अप्लाई कर सकते हैं.

5. मार्केटिंग और ब्रांड मैनेजमेंट (Marketing): मार्केटिंग और ब्रांड मैनेजमेंट में शॉर्ट टर्म कोर्स करने के लिए नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन रॉस स्कूल ऑफ बिजनेस, या यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस ऐट ऑस्टिन मैककॉम्ब्स स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाई कर सकते हैं.

अमेरिकी यूनिवर्सिटी इन कोर्सेस के अलावा भी कई अन्य शॉर्ट टर्म कोर्स ऑफर करती हैं, जैसे कि इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और सोशल साइंस. आप अपने इंटरेस्ट और फ्यूचर प्लान के अनुसार बेस्ट कोर्स चुन सकते हैं.

Tags: Career Guidance, Career Tips, Foreign university

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -