अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप की वजह से धरती कांप उठी. बुधवार को 3.9 की तीव्रता का भूकंप आया. इसकी वजह से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए. अफगानिस्तान में इससे पहले भी कई बार भूकंप आ चुका है. देश के कुछ इलाके ऐसे हैं जो भूकंप के लिहाज से काफी ज्यादा संवेदनशील हैं.
अफगानिस्तान में सोमवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी तीव्रता 4.7 दर्ज की गई थी. अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान और तजाकिस्तान के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए थे. हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली.
नेपाल में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 थी. अचानक आए भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 30 जून 2025 को सुबह 8:24 बजे (भारतीय समयानुसार) नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 थी. इसका केंद्र 29.24 उत्तरी अक्षांश और 81.77 पूर्वी देशांतर पर जमीन से 14 किलोमीटर की गहराई पर था.
तिब्बत में भी आया था भूकंप
नेपाल के पड़ोसी देश तिब्बत में 23 मई की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भारतीय समयानुसार भूकंप 9 बजकर 27 मिनट और 27 सेकंड पर आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई. इसकी गहराई 20 किलोमीटर थी. हालांकि, इससे किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं थी.
पाकिस्तान में भी कई बार आ चुका है भूकंप
पाकिस्तान में रविवार को भूकंप महसूस किया गया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 दर्ज की गई. भूकंप तड़के करीब 3:54 बजे महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.25 डिग्री नॉर्थ, देशांतर 69.82 डिग्री ईस्ट पर था. भूकंप जमीन से 150 किलोमीटर की गहराई पर आया. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. लोग खुले स्थानों की तरफ भागे.
अपडेट जारी है…
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/earthquake-of-magnitude-3-9-strikes-afghanistan-latest-update-2972244