नेपाल में भूकंप से हिली धरती, उत्तराखंड का पिथौरागढ़ था भूकंप का केंद्र, रिक्टर स्केल पर 5.0 रह

0
7
नेपाल में भूकंप से हिली धरती, उत्तराखंड का पिथौरागढ़ था भूकंप का केंद्र, रिक्टर स्केल पर 5.0 रह

Earthquake in Nepal: नेपाल में शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को शाम 7:52 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 थी. फिलहाल इस भूकंप से किसी भी तरह के हताहत की खबर सामने नहीं आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप 20 किमी की गहराई में आया. उत्तराखंड का पिथोरागढ़ भूकंप का केंद्र था.

सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक नेपाल

नेपाल दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है, जहां भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है. म्यांमार और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार (28 मार्च 2025) को को आए शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई. उस दिन नेपाल में भी सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके भारत के बिहार, सिलीगुड़ी और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में महसूस किए गए.

म्यांमार में भूकंप ने मचाई तबाही

म्यांमार में भूकंप आने से पहले उसी दिन भारत और तिब्बत के सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की सूचना दी. भूकंप के कारण थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत ढह गई तो वहीं म्यांमार में लाखों लोग बेघर हो गए. भारत सरकार ने म्यांमार में भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मिशन शुरू किया, जिसे ऑपरेशन ब्रह्मा नाम दिया गया. भारत म्यांमार में आए भीषण भूकंप से तबाह हुए बुनियादी ढांचे और सांस्कृतिक स्थलों के पुनर्निर्माण में उसकी मदद करेगा.

सोलापुर में भूकंप के झटके

महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर जिले में गुरुवार (3 अप्रैल 2025) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र दक्षिण-पश्चिम महाराष्ट्र में स्थित इस जिले के संगोला के पास जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here