आसमान में आइलैंड बनाने जा रहा है UAE, अरबों रुपयों से बनाएगा हवा में झरने-तालाब और खूबसूरत बगीच

Must Read

Dubai’s Islands in the Sky : दुनिया के लोगों को आकर्षित करने वाला दुबई लगातार अपने आपको डेवलप कर रहा है. चाहे वो बुर्ज खलीफा हो या 300 से ज्यादा इंसानों का बनाए गए आइलैंड, दुबई ने अपने डेवलपमेंट से दुनिया को हमेशा हैरान कर दिया है. लेकिन, बुर्ज खलीफा से पहचाने जाने वाले दुबई की पहचान अब बदलने वाली है. अब दुबई ‘आइलैंड्स इन द स्काई’ के लिए जानी जाएगी.

दरअसल, दुबई के आसमान में एक आलीशान रिसॉर्ट बनाया जाएगा, जो दुबई शहर के क्षितिज को पूरी तरह से बदलकर रख देगा. थर्मे ग्रुप के इस प्रोजेक्ट से दुबई की पहचान दुनिया में फिर से बदल जाएगी. दुबई के आसमान को मिलने वाले इस नए रिसॉर्ट डिजाइन को जमीन से करीब 100 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जाएगा. आसमान में बनने वाले इस रिसॉर्ट का नाम “थर्मे दुबई-आइलैंड्स इन द स्काई” होगा. इस थीम के तहत के हवा में तैरते इस रिसॉर्ट में खूबसूरत बगीचे, झरने वाले पूल और विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के लिए खास जगह का निर्माण करवाया जाएगा.

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रिसॉर्ट प्रोजेक्ट का डिजाइन डिलर स्कोफिडियो और रेनफ्रो ने किया है. इसका निर्माण दुबई के जबील पार्क में रॉयल पैलेस के बगल में किया जाएगा. इसे लेकर थर्मे ग्रुप की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि इस जगह पर हर साल 17 लाख लोगों के स्वागत की तैयारी है. थर्मे ग्रुप के संस्थापक और सीईओ रॉबर्ट हैनिया ने अपने एक बयाने में कहा, “दुबई एक ऐसा शहर है जो समझता है कि भविष्य का निर्माण उसके मूल में भलाई के साथ किया जाना चाहिए.”

47 अरब रुपये से आसमान में बनेंगे खूबसूरत झरने और तालाब

इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए दुबई करीब  47 अरब रुपये खर्च करने वाला है, जो करीब 5 लाख स्क्वायर फीट के एरिया में फैला होगा. थर्मे ग्रुप की ओर से जारी बयान में कहा गया कि थर्मे दुबई- आइलैंड्स इन द स्काई एक ग्लोबल मॉडल के तौर पर डेपलप किया जाएगा. इसके डिजाइन के पीछे “आसमान में एक नखलिस्तान” के रूप में संदर्भित किया गया है, जो झील से एक टॉवर में ढेर किए गए वनस्पति उद्यानों की एक सीरिज के रूप में उभरती है.

आइलैंड्स इन द स्काई में क्या-क्या होगा?

दुबई के आसमान में बनाए जाने वाले आइलैंड्स इन द स्काई प्रोजेक्ट में एक थर्मल पुल होगा. डेक और हरे-भरे इनडोर और आउटडोर में पेड़-पौधे होंगे. इसके अलावा इस रिसॉर्ट में हर मौसम के हिसाब से सुविधाएं देने का भी ख्याल रखा जाएगा. वहीं, इसमें रात के फंक्शन्स के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. इस रिसॉर्ट का निर्माण अगले साल 2026 में शुरू होगा और 2028 में इसे पूरा कर लिया जाएगा.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -