US Driving Rules: अमेरिका में हाल ही में विदेशी छात्रों पर कार्रवाई के बीच अधिकारियों ने अब ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के साथ-साथ छोटे-मोटे क्रिमिनल केसों में शामिल छात्रों का निशाना बनाना शुरू कर दिया है. हाल में ही दर्जनों भारतीय छात्रों अमेरिका छोड़ने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि उनका एफ-1 स्टूडेंट वीजा अब वैध नहीं है. इस बाबत छात्रों को ईमेल भेजा गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ईमेल में छात्रों पर लगे पिछले आपराधिक मामलों को हवाला दिया गया है. इनमें गलत लेन में गाड़ी चलाने से लेकर नशे में गाड़ी चलाने और यहां तक कि दुकानों से सामान चुराने जैसे आरोप शामिल हैं. वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के दिनों में कम से कम 147 विदेशी छात्रों को अमेरिका में रहने से मना कर दिया गया.
स्टूडेंट्स को भेजे गए ईमेल में क्या कहा गया?
आपराधिक दोष सिद्ध होने की वजह छात्रों पर हमेशा ही अपनी प्रतिष्ठा खोने का खतरा बना रहता है, लेकिन राजनीतिक कामों में हिस्सा लेने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने को शायद ही कभी जस्टिफिकेशन के रूप में देखा गया हो.
टीआआई के मुताबिक, स्टूडेंट्स को मिले ईमेल में कहा गया, “आपके SEVIS (स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर इंफॉर्मेशन सिस्टम, एक कानूनी दस्तावेज जो अप्रवासी का डेटा संग्रहीत करता है और उनकी कानूनी स्थिति को साबित करता है) रिकॉर्ड की समाप्ति का मतलब है कि अब आपके पास वैध F-1 गैर-आप्रवासी स्थिति नहीं है. इसका मतलब है कि अब आपको अमेरिका में रहने की कानूनी अनुमति नहीं है. फिर से कहा जाए तो, आपका फॉर्म I-20 अब वैध नहीं है. आपका EAD (रोजगार प्राधिकरण दस्तावेज) अब वैध नहीं है और अब आपके पास काम करने का प्राधिकरण नहीं है.”
इसमें कहा गया है, “अगर आपका वीजा रद्द कर दिया गया है तो इसका मतलब है कि आपके पासपोर्ट में मौजूद F-1 वीजा अब वैध नहीं है. यदि आप अमेरिका में हैं तो आपको तुरंत प्रस्थान की योजना बनाने की आवश्यकता हो सकती है.”
वकीलों का क्या कहना है?
इस तरह के 30 मामलों को संभालने वाले टेक्सास के आव्रजन वकील चांद परवथनेनी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “शराब पीकर गाड़ी चलाना, लेन बदलना या तेज स्पीड से गाड़ी चलाना जैसे अपराधों के लिए SEVIS को रद्द करना बहुत ही दुर्लभ है.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News