- February 17, 2025, 14:24 IST
- america NEWS18HINDI
वॉशिंगटन: अमेरिका के डंकी रूट के खतरों का वीडियो सामने आया है. भारतीय फौज से रिटायर होने के बाद मनदीप नाम का शख्स डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचा था. इस दौरान उन्होंने पनामा के जंगलों से होकर अमेरिका तक का सफर तय किया. न्यूज-18 इंडिया पर इसका एक्सक्लूजिव वीडियो सामने आया है. जंगलों में उन्होंने रात गुजारी. उन्होंने बेहद कम खाना खाकर लंबा रास्ता तय कर अमेरिका तक की यात्रा की. मनदीप को रिटायरमेंट के बाद जो पैसे मिले थे, उसके जरिए ही वह अमेरिका पहुंचे थे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News