अपराधी की तरह बेड़ियों में जकड़ा, व्हाइट हाउस ने वीडियो किया शेयर, मस्क बोले- ‘WOW’

Must Read

USA News: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से लगातार अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई की जा रही है. इन अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जा रहा है. पूरी दुनिया में प्रवासियों को वापस भेजने के अमेरिका के तरीके का विरोध हो रहा है. इन अवैध प्रवासियों को हथकड़ी लगाकर और पैरों में जंजीर बांधकर भेजा जा रहा है.

इसी बीच व्हाइट हाउस ने बुधवार (19 फरवरी) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अवैध प्रवासियों को वापस भेजा रहा है. 

अपराधी की तरह लगाई गईं बेड़ियां 

व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर एक अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किए जाने का वीडियो शेयर किया है. इसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ASMR: अवैध विदेशी निर्वासन उड़ान.” इसमें बेड़ियों में जकड़े अवैध प्रवासी प्लेन पर चढ़ते हुए दिखाई दें रहे हैं. CNBC न्यूज के मुताबिक यह उड़ान सिएटल से रवाना हुई. इस वीडियो में अमेरिकी अधिकारी इन प्रवासियों पर एक आतंकी या अपराधी की तरह बेड़ियां लगाते हुए नजर आ रहे हैं. 

एलन मस्क का रिएक्शन आया सामने 

एक्स के मालिक एलन मस्क का रिएक्शन भी इस वीडियो को लेकर सामने आया है. उन्होंने इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “HAHA WOW”. चुनाव के समय से ही एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है. इसके अलावा उन्होंने अवैध प्रवासियों को देश से निकालने का भी समर्थन किया था. 

वापसी के तरीके को लेकर भारत में भी उठे सवाल

अमेरिका से अभी तक तीन फ्लाइट में अवैध भारतीय प्रवासियों को भेजा जा चुका है. इस दौरान इन लोगों के भी हाथ पैर बंधे हुए थे, जिस पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे. विपक्ष ने मांग की थी कि भारत को अपने नागरिकों के सम्मान को लेकर बात करनी चाहिए.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह वाशिंगटन की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत अमेरिका में मौजूद किसी भी सत्यापित भारतीय अवैध प्रवासी को वापस लेगा और कमजोर लोगों का शोषण करने वाले मानव तस्करों पर भी कार्रवाई करेगा.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -