Donlad Trump On Pakistan: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकेत देते हुए पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब ड्रग तस्करों को भी आतंकियों का दर्जा देगा और किसी भी देश को मुफ्त में मदद देने की नीति को खत्म करेगा. यह बयान अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को दिए जाने वाले गैर-नाटो सहयोगी देश के दर्जे पर पुनर्विचार की ओर इशारा करता है.
अमेरिका ने सालों से पाकिस्तान को गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा दिया है, जिसके बदले पाकिस्तान को हर साल अरबों डॉलर की आर्थिक मदद मिलती रही है. ट्रंप के बयान से साफ है कि वे इस विशेष दर्जे को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं. इससे पहले, ट्रंप प्रशासन के एक सहयोगी ने भी इस दिशा में संकेत दिए थे.
आतंकवाद और ड्रग तस्करों पर सख्त रुख
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार आतंकी संगठनों और ड्रग तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने ड्रग तस्करों को आतंकियों के समान दर्जा देने की बात कही, जिससे इन पर सख्त प्रतिबंध और कार्रवाई की जा सके.
पाकिस्तान के लिए क्या मायने रखता है यह संदेश?
अगर अमेरिका पाकिस्तान को गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा खत्म करता है, तो पाकिस्तान को मिलने वाली अरबों डॉलर की अमेरिकी सहायता बंद हो सकती है. यह पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव डाल सकता है, जो पहले से ही वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रही है. ट्रंप के इस बयान ने पाकिस्तान में चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि अमेरिका की सहायता पर उसकी निर्भरता काफी हद तक रही है.
अमेरिकी संसद में ड्राफ्ट पेश किया गया
बता दें कि इससे पहले बीते हफ्ते ही अमेरिकी संसद में पाकिस्तान का प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा खत्म करने को लेकर ड्राफ्ट पेश किया गया था, जिसे रिपब्लिकन पार्टी के एक प्रभावशाली सांसद और संघीय सरकार निगरानी उपसमिति के अध्यक्ष एंडी बिग्स ने पेश किया था. इसे निचले सदन में दिखाया गया था. ड्राफ्ट में लिखा गया था कि पाकिस्तान अपने यहां हक्कानी नेटवर्क पर एक्शन करता है तो वो इसे जारी रखेंगे वरना नहीं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News