अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (21 जनवरी, 2025) को कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कभी भी मिलने को तैयार हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने आगाह किया कि अगर रूस, यूक्रेन के मुद्दे पर बातचीत के लिए आगे नहीं आता है तो रूस पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.
यह पूछे जाने पर कि अगर पुतिन बातचीत के लिए आगे नहीं आते हैं तो क्या अमेरिका रूस पर और भी प्रतिबंध लगाएगा तो डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘ऐसा ही लगता है.’ डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘संघर्ष कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था. मुझे लगता है आपके पास एक समक्ष राष्ट्रपति नहीं था… अगर होता तो युद्ध नहीं होता. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन में युद्ध कभी नहीं होता.’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘रूस कभी यूक्रेन में नहीं जाता. पुतिन और मेरे बीच बहुत अच्छी और मजबूत समझ थी. ऐसा कभी नहीं होता. उन्होंने जो बाइडेन का अनादर किया. उन्होंने लोगों का भी अनादर किया. वह स्मार्ट हैं. वह समझते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, पश्चिम एथिया में भी यह सब कभी नहीं होता क्योंकि ईरान काफी कमजोर था.’
एक सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन से कभी भी मिलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘जब भी वह चाहेंगे, मैं उनसे मिलूंगा. लाखों लोगों की जान जा रही है जिनमें अधिकतर सैनिक हैं… यह एक भयानक स्थिति है. बहुत से लोग मारे जा चुके हैं और शहर तबाह हो चुके हैं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेजना जारी रखेगा, या वह जल्द ही यह बंद कर देगा, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इस मामले को देख रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम मामले को देखेंगे. हम (वोलोदिमीर) जेलेंस्की से बात कर रहे हैं. हम बहुत जल्द राष्ट्रपति पुतिन से बात करने जा रहे हैं, और हम देखेंगे कि आगे क्या किया जाता है.’ डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उनसे कहा कि वे शांति चाहते हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News