नागरिकता हो फिर भी US से निकाले जाएंगे गैर-अमेरिकी! ट्रंप ला रहे 227 साल पुराना खतरनाक कानून

Must Read

Donald Trump: अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करना शुरू कर दिया. जब से उन्होंने देश की सत्ता संभाली, तबसे वेनेजुएला, भारत, ब्राजील, मेक्सिको समेत कई देशों के हजारों लोगों को सैन्य जहाजों में भरकर डिपोर्ट किया जा चुका है. अब बताया जा रहा है कि ट्रंप 227 साल पुराना एक कानून लाने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे हर गैर-अमेरिकी को बाहर होने का खतरा रहेगा. अगर राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कानून को लागू कर दिया तो अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हलचल मच जाएगी. आइए जानते हैं- एलियन एनिमीज एक्ट, 1798 के बारे में. 

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप 1798 में बने इस कानून को अमेरिका में फिर से लागू करना चाहते हैं. ये कानून अमेरिका के राष्ट्रपति को युद्धकाल की शक्तियां देता है. इसके तहत राष्ट्रपति, देशहित के नाम पर किसी भी गैर अमेरिकी मूल के नागरिक को देश से बाहर कर सकते हैं. वैसे तो ये कानून वॉर टाइम के लिए था, लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप इसे सामान्य परिस्थितियों में भी लागू करना चाहते हैं. 

क्या कहता है 227 साल पुराना ये कानून?

अमेरिका का ये 227 साल पुराना कानून कहता है कि जब भी अमेरिका और अन्य किसी देश के बीच युद्ध होगा तो राष्ट्रपति के पास शक्ति होगी कि वह गैर-अमेरिकी मूल के लोगों को लेकर फैसला ले सकें. खासतौर पर 14 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को लेकर वह फैसला ले सकते हैं और उन्हें देश से बाहर भी किया जा सकता है. इस कानून के तहत निष्कासित किए जाने वाले लोगों ‘एलियन एनिमी’ घोषित किया जा सकता है. 

चुनाव प्रचार में भी अवैध प्रवासियों को लेकर आक्रामक थे ट्रंप

ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप 18वीं सदी के इस कानून को एक बार फिर साधारण परिस्थितियों में लागू कर सकते हैं. इसको लेकर अमेरिका में जोरों-शोरों से चर्चा है. हालांकि कानूनी जानकारों का कहना है कि जब अमेरिका पर किसी देश द्वारा हमला नहीं किया गया है तो ट्रंप के लिए इस कानून को लागू करना मुश्किल होगा. चाहे ट्रंप प्रशासन कितना भी गैंगों या कार्टेल से खतरों का हवाला दे. बता दें कि 2024 में डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार कहा था कि वह सत्ता में आने के बाद अवैध प्रवासियों को देश से बाहर कर देंगे. इसके अलावा उन्होंने एलियन एनिमीज एक्ट को लागू करने का भी ऐलान किया था.

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -